सोमवार, 16 दिसंबर 2019

यदि हम आज आजादी से घूम फिर रहे है या उत्‍सव मनाते तो यह सब कुछ हमारे देश के वीर जवानों की देन है 

यदि हम आज आजादी से घूम फिर रहे है या उत्‍सव मनाते तो यह सब कुछ हमारे देश के वीर जवानों की देन है 


खिरकिया। सीमा पर ठंड,गर्मी और बरसात की परवाह किए बिना दिन रात चौकसी कर हमें सुरक्षित माहौल दे रहे है उन सभी वीर सैनिकों को मेरा बार बार प्रणाम है'' उपरोक्‍त उद्गार में भारत पाकिस्‍तान युद्ध विजय दिवस के अवसर पर 1971 के वीर सेनानी श्री शालिगराम पथारिया को शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय खिरकिया के सभाकक्ष में आयोजित सम्‍मान समारोह के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) श्री व्‍ही.पी.यादव द्वारा व्‍यक्‍त किए गये । इसके पूर्व कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती यशोदा दुर्गादास पाटिल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) व्‍ही.पी.यादव कार्यक्रम के विशिष्‍ठ अतिथि श्री शालिगराम पथारिया, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवजी सोलंकी द्वारा सरस्‍वतीजी के चित्र पर माल्‍यापर्ण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने बताया की सैन्‍यशक्ति की कमी के बाद भी दुनियां के इतिहास में 1971 भारत पाकिस्‍तान का युद्ध भारतीय सैन्‍य बल की शक्ति के रूप में याद किया जावेगा। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्‍द्रसिंह रघुवंशी ने बताया की 1971 के युद्ध में भारत दुनियां के सामने एक शक्तिशाली राष्‍ट्र के रूप में स्‍थापित हो गया था आज भारत दुनियां का  चौथा शक्तिशाली राष्‍ट्र है। तथा बाग्‍लादेश का उदय हुआ तो वह पाकिस्‍तान की  आंतरिक सत्‍ता सघर्ष का परिणाम है जो भारत पर जबरन युद्ध थोपना चाहता था  जबकि भारत पुर्न निर्माण के दौर में था विपरीत परिस्थिति में भी हम युद्ध जीते इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती यशोदा दुर्गादास पाटिल ने उपस्थित बच्‍चों में जोश भरते हुए वंदे मातरम भारत माता की  जय के नारों के साथ् मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमल नाथ जी का विजय दिवस के अवसर भेजा गया संदेश वाचन किया।
     कार्यक्रम के मुख्‍य आकर्षण विशिष्‍ठ अतिथि वीर सैनानी श्री शालिगराम पथारिया ने बताया कि वे सेना में भर्ती हुए और 1962 का चीन और भारत युद्ध प्रारंभ हो गया था साथी लोगो से चर्चा हुई  कुछ साथी लोग लौट गये मन में विचार आया कि वापस जाकर भी मरना ही है तो क्‍यो न देश के लिए शहीद हो जाये और  सेना में बने रहने का संकल्‍प लिया उल्‍लेखनीय होगा की श्री पथारिया ने 1962, 1965, एवं 1971 तीनो युद्ध में  भाग  लेकर 1986 में हवलदार के पद से सेवानिवृत्‍त हुई थे। उन्‍हे अतिथियों द्वारा साल एवं श्रीफल भेटकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में कन्‍या माध्‍यमिक शाला की छात्रा कुमारी लक्ष्‍मी पांडे द्वारा 1971 के  युद्ध और उसके परिणाम पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम मुख्‍य रूप से मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवजी सोलंकी, उपयंत्री सिंचाई विभाग एम.एल.सोनी,खंड पंचायत अधिकारी देवेश्‍वर दुधे पर्यवेक्षक प्रौढ़ शिक्षा एवं नोडल अधिकारी जनसुनवाई उमाकांत वर्मा,कन्‍या शाला प्राचार्य अजय पारासर, बीएसी अजय  सैलाब, ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी एम.एल.साक्‍य, उमेश सिटोके, बीआरसी घूडेराम चौरसिया, तकनीकी सहायक संतोष धार्वे ,उत्‍कृष्‍ट विद्यालय प्राचार्य मनोज झिंगन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन म.प्र.राज्‍य कर्मचारी संघ के सम्‍भागीय अध्‍यक्ष श्री प्रदीप कुमार रिछारिया द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन श्री मनोज झिंगन प्राचार्य उत्‍कृष्‍ट विद्यालय द्वारा किया गया  ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...