मंगलवार, 21 जनवरी 2020

आज फिर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने खंडवा जिले के इस पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया

 


*(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)*


मांगीलाल प्यासे(उम्र 67 वर्ष) सेवानिवृत्त शिक्षक केंद्रीय विद्यालय महू की शिकायत पर छह गांव माखन जिला खंडवा में पदस्थ पटवारी राजेश धात्रक (उम्र 40 वर्ष), हल्का नंबर 32/ 40 को ₹4000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया । ज़मीन नामान्तरण करने के प्रकरण में 60 हजार की रिश्वत माँग रहा था पटवारी ।₹8000 में सौदा तय हुआ था । रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो पटवारी राजेश  धात्रक को गिरफ़्तार किया है । एसपी एस.एस.सराफ के निर्देश पर डीएसपी प्रवीण बघेल के मार्गदर्शन में की जा रही है । कल लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने हरसूद की पटवारी कंचन तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया था ।


पटवारी संघ ने लोकायुक्त पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया


फरियादी मांगीलाल प्यासे ने पटवारी की शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की थी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने खंडवा स्थित बाहेती कॉलोनी में पटवारी राकेश धात्रक के यहां छापा मारा। जिसमें पटवारी फरियादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान आरोपी पटवारी द्वारा नोट चबाने की कोशिश करने पर लोकायुक्त की टीम और पटवारी के बीच झूमाझटकी भी हुई. जिस पर पटवारी संघ ने लोकायुक्त की टीम पर पटवारी से मारपीट का आरोप लगाया गया है।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी सैनी ने कहा कि, लोकायुक्त को मारपीट करने का अधिकार नहीं हैं. वहीं लोकायुक्त के इंस्पेक्टर ने मारपीट के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि, नोट चबाने से बचाने के लिए स्वाभाविक प्रक्रिया अपनाई गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...