मंगलवार, 21 जनवरी 2020

प्रथम पुरस्कार ₹21000 रुपए केसरी हरदा को दिया गया....... द्वितीय पुरस्कार ₹15000 सिटी 11खिरकिया को दिया गया......


हरदा । कमल फैंस क्लब द्वारा आयोजित लगातार चतुर्थ वर्ष जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया बड़े रोमांचक मुकाबले खेले गए आयोजक विजय जेवल्या ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे पहले चार टीमों के बीच ड्रा किया गया जिसमें ड्रा मे सबसे पहले लेदर क्लब भादूगांव और सिटी 11 खिरकिया  की पर्ची  निकाली गई और दूसरी केसरी हरदा और उड़ा की पर्ची निकाली गई इसके बाद सेमीफाइनल का पहला मैच सिटी 11 खिरकिया और लेदर क्रिकेट क्लब भादूगांव के बीच मैच खेला गया जिसमें सिटी 11 ने बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों का लक्ष्य दिया 7 ओवर मे इसका पीछा करते हुए लेदर क्लब भादूगांव की टीम 75 रनों तक ही पहुंच पाई इसके बाद केसर 11 हरदा और उड़ा के बीच मैच खेला गया जिसमें केसरी हरदा ने 94 रन बनाएं इसका पीछा करते हुए उड़ा की टीम ने 80 रन बनाए इसी के साथ फाइनल में सिटी 11 खिरकिया  और केसरी हरदा की टीम ने अपने स्थान सुनिश्चित कर लिया इसके बाद तीसरे और चौथे पुरस्कार के लिए सेमीफाइनल में उपविजेता रही दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें उड़ा क्रिकेट क्लब ने 7 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य दिया इसका पीछा करते हुए लेदर क्लब भादूगांव ने अंतिम ओवर तक 94 रन बना लिए और इसी के साथ तीसरा इनाम लेदर क्लब भादूगांव ने जीत लिया और चौथा पुरस्कार उड़ा क्रिकेट क्लब इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सिटी 11 खिरकिया ने बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों पर ही सिमट गई इसके बाद केसरी हरदा को बिना मैच खेले ही सिटी 11 खिरकिया ने एक तरफा मैच हो जाने के कारण जीत दे दी इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक पब्लिक के रोमांच और समिति के आग्रह के बाद विशेष पुरस्कार के लिए एक सौ मैच खेला गया 6-6 ओवर का जिसमें विजेता टीम केसरी हरदा 36 रनों पर सिमट गई इसका पीछा करते हुए सिटी 11खिरकिया ने दूसरे ओवर की समाप्ति के पहले ही मैच जीत लिया और इसी के साथ क्रिकेट को कहा जाता है अनिश्चिताओ का खेल वही इस ग्राउंड पर देखने को मिला विजेता टीम शो मैच में एक तरफा ही हार गई और विशेष पुरस्कार सिटी 11 खिरकिया ने जीत लिया प्रतियोगिता  में विशेष पुरस्कार भी रखे गए थे जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी मोहित मेहरा को कमल फैंस क्लब की ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया और बेस्ट बल्लेबाज सोहेल खान, बेस्ट बॉलर हेमंत दुगाया उड़ा, बेस्ट कीपर पराग, बेस्ट फील्डर जयंत, बेस्ट ऑलराउंडर मोहित अवस्थी खिरकिया, बेस्ट फिफ्टी बलराम,  सेमी फाइनल मैन ऑफ द मैच राजू रघुवंशी उड़ा,  फाइनल मैन ऑफ द मैच बलराम,  मैन ऑफ द सीरीज राहुल बिश्नोई को दी गई प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹21000 रुपए केसरी हरदा को दिया गया द्वितीय पुरस्कार ₹15000 सिटी 11खिरकिया को दिया गया तृतीय पुरस्कार ₹10000 लेदर क्लब भादूगांव को दिया गया चतुर्थ पुरस्कार ₹5000 उड़ा क्रिकेट क्लब को दिया गया पुरस्कार वितरण में हरदा विधायक  कमल पटेल नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पटेल देवीसिंह सांखला,भाजपा जिला महामंत्री उदय सिंह चौहान,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश लाठी,राजेश भाई गोदारा,गिरजा शंकर राजपूत और कमल फैंस क्लब समिति के अध्यक्ष विजय जेवल्या, गोविंद बेरवाल,  कमल घटियाला, सुदीप बेड़ा, दिनेश डांगा, राजू रिणवा ओम घटियाला और  समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...