रविवार, 12 जनवरी 2020

आरटीआई कार्यकर्ता डॉ आनंद दीक्षित की माताश्री का निधन।                    


 बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)  लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर एस एम तारिक  ने बताया कि स्वर्गीय सांसद पंडित  गंगाचरण दीक्षित के परिवार में यह समाचार अत्यंत दुख के साथ पढ़ा और सुना जाएगा कि उनके खानदान की बहू एवं आरटीआई कार्यकर्ता हकीम डॉ आनंद दीक्षित की माताश्री श्रीमती सरला देवी दीक्षित 84 वर्ष पति स्वर्गीय लक्ष्मीकांत दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद 11 और 12 जनवरी मध्य रात्रि में निधन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास दीक्षित गली, मोमिनपुरा बुरहानपुर से दिन में 1:00 बजे प्रारंभ हुई और हिंदू धर्म व रीति रिवाज अनुसार उनका अंतिम संस्कार नागझिरी, श्मशान घाट पर किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में गणमान्य सामाजिक राजनीतिक शख्सियतों के अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से संबद्ध पत्रकार बंधुओं ने शिरकत करके डाक्टर आनंद दीक्षित और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना की, कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और दीक्षित परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...