रविवार, 12 जनवरी 2020

शहर के भीतर प्रशासन को मुंह चिढाते अतिक्रमण, बिना अनुमति के बने सीना ताने खडे भवनों पर कब होगी कार्रवाई?


बुरहानपुर- इंदौर इच्छापुर मार्ग पर फैले अतिक्रमण को नगर पालिक निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त कार्यवाही से बड़ी ही सख्ती के साथ हटाए गए हैं जिससे शहर की जनता में हर्ष व्याप्त है क्योंकि यहाँ सभी रसूखदारों के कब्जे  से अतिक्रमित भूमि को छुडाया गया है। शहर की जनता अनुविभागिय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट काशीराम बडोले एवं नगर पालिका निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर सहित पुलिस प्रशासन की प्रशंसा कर रही है । लेकिन शहर के मध्य कई प्रमुख चौराहों पर बिना अनुमति के बने अवैध भवन सीना तान कर खड़े हुए है और प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे है ?  इसे हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कब कार्यवाही की जाएगी इसका इंतजार जनता को है? क्या निगम प्रशासन शहर के मध्य फैले अतिक्रमण और बिना अनुमति के बने भवनों को तोड़ने में दरियादिली दिखाएगा । इन भवनों में न तो पार्किंग व्यवस्था है ना किसी आपातकालीन घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम । इन भवनों पर कार्रवाई को लेकर कई समाजसेवियों ने आवाज उठाई है तथा कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रकाशन किया गया है लेकिन प्रशासन द्वारा इन भवनों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर की गई प्रशासन की इस मुहिम से जनता को आस  बंधी है की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए तथा व्यवस्थित पार्किंग के लिए इन अवैध भवनों पर भी तथा अतिक्रमणकारियों पर भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...