बुधवार, 15 जनवरी 2020

बिना सूचना के तोड़े अतिक्रमण कलेक्टर एव सांसद को की  शिकायत, भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का लगाया आरोप  


बड़वाह- नगर में कुछ दिन पहले हुई अतिक्रमण कार्यवाई का विरोध जिला मुख्यालय तक पहुचा मंगलवार को जनसुनवाई में बड़वाह रहवासी ने खरगोन कलेक्टर गोपालचन्द डाड ओर बाद में खरगोन सांसद गजेन्द्र पटेल को एक शिकायत आवेदन  दिया व्यापारियों ने बताया की अचानक बिना सूचना व बिना नोटिस दिए हमारी दुकाने तोड़ गई 52फीट तक निर्माण तोड़ ने का काम स्थानीय प्रशासानिक अधिकारियो व अमले ने किया।



व्यापारियों ने यह भी बताया की रोड़ के पूर्व और कार्यवाही के नाम पर कुछ नही किया व्यपारियो ने इस कार्यवाही में भेद भाव के आरोप लगाते हुए  शिकायती आवदेन दिया इस दौरान मनजीतसिंह अरोरा कुलदीप सिह अरोरा इस्माइल रमेश आदि मौजूद थे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...