*भगवानपुरा* - बिस्टान में श्री श्याम परिवार द्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित मोठी माता मंदिर से लेकर बाबा खाटू नरेश की भव्य निशान यात्रा नगर के स्कूल चौक ,हताई चौक बाजार चौक होते हुए श्याम दरबार धाम बन्हेर रोड स्थित देवी रुकमणी एकेडमी स्कूल पहुँची। शाम को भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। जहाँ पर बाबा का कीर्तन श्याम 7 बजे से शुरू होकर प्रभु की इच्छा तक चलेंगे ।निशान यात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासियों सहित श्याम भक्त शामिल हुए।