शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने लाँच किया एमपीएस्पायर पोर्टल -

 
 


 

 भोपाल-  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिये एमपीएस्पायर पोर्टल लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिये ऐसे प्लेटफार्म की लम्बे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जहाँ विद्यार्थियों को उनकी रूचि और जिज्ञासाओं के मुताबिक कॉलेज और कोर्स की पूरी जानकारी हासिल हो सके। डॉ. चौधरी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने यूनीसेफ के सहयोग से यह पोर्टल तैयार किया है। इस पर कैरियर विकल्पों के अलावा 6400 कॉलेज और 1050 से ज्यादा प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही पोर्टल पर 930 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्तियों के साथ वोकेशनल ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों की सूचना भी मिलेगी।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि हायर सेकण्डरी परीक्षा पास करने के बाद बच्चों के मन में उठने वाले सवालों के जवाब अभी तक किसी एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं थे। एक सर्वे के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत विद्यार्थी ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण गलत विषय अथवा कॉलेज का चयन कर लेते थे और बाद में उन्हें पछताना पड़ता था। डॉ. चौधरी ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिये प्रत्येक स्कूल से 2 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में शीघ्र ही देश में रोल मॉडल के रूप में उभरेगा।

निरंतर अपग्रेड किया जायेगा पोर्टल

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने बताया कि इस पोर्टल को समय-समय पर अपग्रेड भी किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारियां प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि इसे विभिन्न विषयों से जुड़े राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कॉलेजों से भी जोड़ा गया है। श्रीमती शमी ने कहा कि यह पोर्टल विद्यार्थियों को उनका कैरियर चुनने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा।

9500 स्कूली बच्चे होंगे लाभान्वित

आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने कहा कि एमपीएस्पायर पोर्टल शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वी तक के विद्यार्थियों के लिये फ्यूचर प्लेटफार्म के रूप में काम करेगा। इससे प्रदेश के 9500 हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूल के लगभग 23 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपनी समग्र आईडी और जन्म दिनांक से इस पोर्टल से विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। पोर्टल पर केरियर विकीपीडिया और प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी के साथ डीटेल कॉलेज डायरेक्टरी भी उपलब्ध रहेगी। शिक्षक भी अपने लॉग इन से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं/क्वेरीज और प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं। इस मौके पर यूनीसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ श्री एफ.ए. जामी, उप-सचिव डॉ. कामना आचार्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...