सोमवार, 20 जनवरी 2020

एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर लाखों की ठगी करने वाले शातिर बदमाशों को खण्डवा पुलिस ने 



 



खण्डवा । हैंडलूम सेल की आड़ में एटीएम के क्लोन बनाकर आन लाइन ठगी का कारोबार चला रहे दो शातिर बदमाशों को खण्डवा पुलिस ने धर दबोचा । इनके पास से नगदी , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एटीएम के क्लोन भी जब्त किए गए हैं । खण्डवा पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने सोमवार को इसका खुलासा किया ।लंबे समय से उन्हें लोग यह शिकायत कर रहे थे कि उनके बैंक खाते से अचानक बड़ी राशि कोई उनकी जानकारी के बगैर निकाल रहा है । इस तरह उन्हें लगातार आर्थिक चपत लग रही है । खुलासे के दौरान कुछ फरियादी भी पुलिस कंट्रोल रूम खण्डवा में मौजूद थे ।
मध्यप्रदेश के खण्डवा में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों को धर दबोचा । ये बदमाश हैंडलूम सेल की आड़ में ठगी का गोरखधंधा चला रहे थे । इन बदमाशों ने एटीएम कार्ड के क्लोन बनाकर अब तक लोगो को करोड़ो की चपत लगा दी है । एस पी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि लंबे समय से एटीएम से पैसे निकाले जाने की शिकायतें मिल रही थी । इस मामले की गहन पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि उत्तर प्रदेश का निवासी आबिद आंसारी व भोपाल का कार्तिकेन मास्टरमाइंड है । डॉ शिव ने बताया आबिद मध्यप्रदेश सहित प्रदेश के बाहर कई नगरों में हैंडलूम सेल लगाकर कारोबार करता रहा ।इसकी सेल से समान खरीदने वाले जब एटीएम से पेमेंट करता तो वह एटीएम स्किमिंग डिवाइस से एटीएम को स्वाइप कर उसका डाटा चुरा लेता था । वही कार्तिके न इस डाटा को डिकोड कर नकली एटीएम बना कर अलग – अलग जगहों की एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेता था । इस बदमाशों ने एटीएम कार्ड के क्लोन बना कर करोड़ो रूपये की चपत लोगो को लगाई है । इन पैसों से इस लोगो ने भोपाल में एक शॉपिंग मॉल , मकान और प्लाट भी खरीद लिए है । पुलिस को शक है कि इन शातिर बदमाशो के साथ कोई बैंक अधिकारी भी शामिल हैं ।
उधर जब ठगी की वारदात की जानकारी उन लोगो को लगी जो इनके शिकार हुए हैं तो वे सहम गए । पीड़ितों का कहना है कि वे ऐसी गलती अब दोबारा नही करेंगे । जब इतनी सुरक्षा के बावजूद एटीएम का क्लोन बना कर ठगी की जा रही है तो फिर एटीएम रखने और उसके इस्तेमाल के बारे में कई बार सोचना पड़ेगा ।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...