सोमवार, 6 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित जिले में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जायेगा


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, 2020 के आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।
मुख्य समारोह कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रात 9 बजे होगा। कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी उक्त कार्यक्रम में प्रातः निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा सभी शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय में ध्वजारोहण कर लिया जाये। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अभी से रूपरेखा तैयार कर ले। मुख्य समारोह कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों में उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के नाम निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, साफ-सफाई, लाइट, साउण्ड, चलित शौचालय सहित अन्य व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने उद्यानीकि विभाग को कार्यक्रम स्थल पर गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन करने के निर्देश दिये है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारत पर्व की आवश्यक तैयारियों करें।
कलेक्टर श्री कौल ने बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 व 26 जनवरी की रात्रि में अपने-अपने कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, एसडीएम नेपानगर सुश्री विशा माधवानी, सहित अन्य समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...