सोमवार, 6 जनवरी 2020

लायनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अधिकृत यात्रा संपन्न


 बुरहानपुर- लायनेस क्लब बहादरपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायनेस सुनीता फरक्या जी की अधिकृत यात्रा होटल अंबर बुरहानपुर में संपन्न कराई गई अधिकृत यात्रा के दौरान  स्थाई  प्रोजेक्ट लायनेस अध्यक्ष शहनाज  अंसारी द्वारा बालिका छात्रावास राजपुरा में छात्राओं को स्मार्ट शिक्षण हेतु लैपटॉप 20 सीडीया जिसमें कठिन अवधारणा को स्पष्ट समझाते हुए गणित विज्ञान इंग्लिश सम्मिलित है छात्रावास की रेमेडियल टीचरों को प्रदान की गई जरूरत महिला को सिलाई मशीन जिससे वे अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके प्रदान की गई   तथा ग्रामीण अंचलों से पधारी 30 महिलाओं को बड़े ब्लैंकेट एवं मेन उर्दू माध्यमिक शाला न.१ में बच्चों को पानी पीने के लिए पानी की 4 केने प्रदान की गई इसी अवसर पर लायनेस अध्यक्ष शहनाज अंसारी द्वारा छात्रावास की बालिकाओं को  



आत्‍म सुरक्षा हेतु कराटे सिखाने हेतु मार्शल  आर्ट यशश्री शाह द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका डेमो इस कार्यक्रम में दिया गया जिसका अवलोकन डिस्टिक प्रेसिडेंट लायनेस सुनीता फरक्‍या जी ने कर छात्राओं को आत्‍म सुरक्षा हेतु इस एक्टिव की सराहना करते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु मार्गदर्शन  दीया इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट से पधारी डिस्टिक सचिव लायनेस ममता  छाझेड रीजनल कोऑर्डिनेटर (बुरहानपुर ) लायनेस अनीता पिल्ले जी प्रथम वाईस डिस्टिक प्रेसिडेंट  मनोरमा शर्मा जी लायनेस रीजनल कोऑर्डिनेटर रफत आसिफ खान जी सचिव लायनेस मंगलाबाग सह सचिव जेहरा परवीन  उपाध्यक्ष  तंजिला खानम कोषाध्यक्ष कामिनी मावले  लायनेस कृष्णा चौहान लायनेस अंजू कटाक्वार लायनेस सुशीला वारोले लायनेस चेयर पर्सन सावित्रीबाई फुले प्राचार्य नीना गुप्ता जी सहित ग्रामीण से पधारी महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...