- |
राजगढ़ | |
मोतीपुरा निवासी लाड़बाई का परिवार अपने 02 साल के बच्चे के साथ खुशी से रह रहा था। पति कारीगरी का काम करने चले जाते तो लाडबाई सास-ससुर और बच्चे की देखभाल करती और उन्हे रोटी पानी खिलाती पिलाती। विगत दिवस लाडबाई की परेशानी जब बढ़ गई तब उनके पति काम पर गए थे और बच्चों को सर्दी खासीं के साथ तेज बुखार हो गया। घबराहट में लाडबाई बच्चे को लेकर जिला चिकित्सालय आई और बच्चे को सम्बन्धित चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने घबराई लाडबाई के बच्चे को चार सीरप लिखे और बताया कि यह दवाई नि:शुल्क मिलेगी। लाडबाई को खांसी, बुखार, एन्टीबायोटिक व तंदुरुस्ती की दवां को मिलाकर चार सीलबंद शीशियों में चार प्रकार के साइरप मिले। अब उसकी घबराहट कम हुई। लाडबाई ने चारों शीशियों बताते हुए कहा कि बच्चे की तवियत खराब होने पर मुझे काफी घबराहट हो रही थी किन्तु अब नि:शुल्क और समय पर दवाएं मिल जाने से तसल्ली हुई है। |
बुधवार, 1 जनवरी 2020
घबराई लाड़बाई को सभी दवाई नि:शुल्क मिली - हुई तसल्ली (खुशियों की दास्तां)
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर - बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले को पूर्णतः लॉकडाउन/कर्फ्यू घोषित किया गया है। इसके मद्दे...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...