गुरुवार, 9 जनवरी 2020

हीरोईनो को छात्रों के बीच नहीं जाना चाहिए - भार्गव

 


हरदा । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने स्थानीय रेस्ट हाउस हरदा मे आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि  कि हीरोईनो को छात्रों के बीच नहीं जाना चाहिये , उन्हें तो मुंबई में बैठकर डांस करना चाहिये। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस सरकार को नपुंसक कहते हुए कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है भार्गव ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रदोही है उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून देश हित मे है उन्होंने माफियाओं के आड़ में निर्दोष लोगों को परेशान करने के लिए प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया ।नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल सहित तीन अन्य निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्यकाल पूरा होने के कुछ दिनों पहले ही हटाये जाने पर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. भार्गव ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि वह जनता से चुने हुए प्रतिनिधियों को हटा कर क्या सिद्ध करना चाहती है.  पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन शामिल रहे । इस मौके पर भाजपा नेताओं ने भार्गव का गर्म जोशी से स्वागत किया ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...