हरदा। रहटगांव थाने के गांव मगरधा में रेखाबाई गौर की अज्ञात युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी मृतका का भतीजा ही निकला। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बड़ी मां की हत्या करना कबूला। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी भगवतसिंह विरदे ने आयोजित पत्रकार वार्ता में किया खुलासा उन्होंने ने बताया कि हत्या करने वाला आरोपी श्यामसुंदर गौर (22 वर्ष) और व अपराध में सहयोग करने वाले उसके पिता सुदामा पिता गिरधारीलाल गौर (48 वर्ष) के गिरफ्तार होने की जानकारी मीडिया को दी। वहीं किस तरह से महिला की हत्या का षडय़ंत्र रचा गया था इसका पर्दाफाश किया। आरोपी का सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। मगरधा के सुदामा गौर एवं उसके बड़े भाई बलराम गौर की दूसरी पत्नी मृतका रेखाबाई गौर का 9 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बलराम की कोई संतान नहीं थी। किंतु बाद में बलराम की मृत्यु होने पर आरोपी श्यामसुंदर गौर ने वसीयतनामा के आधार पर उक्त जमीन अपने नाम करा ली थी। जब इस संबंध में महिला को पता चला तो उसने न्यायालय की शरण ली थी, जिसमें मृतिका के पक्ष में न्यायालय ने फैसला सुनाया था। किंतु इसके बावजूद आरोपी श्यामसुंदर और सुदामा मृतका को जमीन नहीं देने के लिए अड़े हुए थे। कई बार उन्होंने समाज के लोगों को बुलाकर समझौता चाहा था, लेकिन समझौता नहीं हुआ था। जिस पर बाप-बेटे ने मिलकर रेखाबाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। इसके बाद आरोपी श्यामसुंदर ने नकाबपोश बनकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही पिता-पुत्र फरार थे। रेखाबाई गौर की हत्या के बाद सूचनाकर्ता संतोष पिता रामरतन गौर निवासी झाड़बीड़ा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि का मामला दर्ज किया था।
आरोपी ने झूठी रिपोर्ट करके पिता को जेल में बंद कराया था
एसपी विरदे ने बताया कि गत 8 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी श्यामसुंदर और सुदामा हरदा से पड़वा गांव जाने के लिए निकले हैं। जिस पर पुलिस टीम ने नांदवा-पड़वा रोड पर नहर पुलिया पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी श्यामसुंदर ने जूर्म कबूल करते हुए बताया कि बलराम की जमीन लेने के लिए उसने षडय़ंत्र रचा था। उसने पिता सुदामा द्वारा पढ़ाई नहीं करने के लिए रोकने और झगड़ा करने की बात कहते हुए थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने सुदामा को जेल भिजवा दिया था। वहीं आरोपी की मंशा थी कि पिता जेल में रहने से वह हत्या में मुल्जिम नहीं बन सके। श्यामसुंदर ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा रेखाबाई की हत्या की गई है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से हत्या में उपयोग किया गया कट्टा बरामद किया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी की गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया । एसडीओपी आरके गेहलोद, रहटगांव थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा, उप निरीक्षक राकेश गौर, सहायक उप निरीक्षक गजेंद्र भदौरिया, मनोज दुबे, प्रधान आरक्षक पंकज नामदेव, आशीष तिरोल्या, राजेश गुर्जर, आरक्षक अमित रावत, तुषार धनगर, रोहित रघुवंशी, हेमूलाल, सायबर सेल आरक्षक प्रमोद कुमरे ने आरोपियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हरदा से मुईन अख्तर खान
गुरुवार, 9 जनवरी 2020
इंदौर में पकड़ाए हत्या के आरोपियों ने किया जुर्म कबूल..... बाप-बेटे ने मिलकर रचा था हत्या का षडय़ंत्र..... हरदा पुलिस ने किया खुलासा
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...