सोमवार, 6 जनवरी 2020

शिक्षकों के महाकुंभ ’’ग्लोबल टीचर्स मीट‘‘ को अर्वाचीन इंडिया स्कूल बुरहानपुर की निर्देशिका राखी मिश्रा ने किया संबोधित


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अर्वाचीन इंडिया स्कूल बुरहानपुर के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि शिक्षण जगत की चाणक्य श्रीमती कला मोहन के द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर में भोपाल में शिक्षकों के महाकुंभ ग्लोबल टीचर्स मीट का आयोजन किया जाता है, इस महाकुंभ ’’ग्लोबल टीचर्स मीट‘‘ में अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम ने भी अपनी व्यक्ति यक  उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें ‘‘शिक्षा मानव की उत्कृष्टता के लिए‘‘ अर्थात शिक्षा से श्रेष्ठता विषय पर अर्वाचीन इंडिया की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा का पैनलिस्ट के रूप में संबोधन भी हुआ। इस अवसर पर ’’ग्लोबल टीचर्स मीट‘‘ में श्रीमती राखी मिश्रा तथा अर्वाचीन इंडिया स्कूल की सीनियर कोर्डिनेटर दीप्ति पेच्ची को शिक्षा जगत में सतत कार्य के लिए सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अर्वाचीन इंडिया की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों के दल ने भोपाल में दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। देशभर से आए मनीषियों के पैनल में श्रीमती मिश्रा भी एक पैनलिस्ट थी। संगोष्ठी का विषय था ‘‘शिक्षा मानव की उत्कृष्टता के लिए‘‘ अर्थात शिक्षा से श्रेष्ठता।



श्रीमती राखी मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्कृति का मूलभूत सिद्धांत ही एकात्म मानववाद है और अर्वाचीन इंडिया स्कूल की नींव हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के इस सिद्धांत पर रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज एकल परिवार के कारण हम शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, संस्कार, तीज-त्यौहारों इत्यादि संवेदनशीलता का भी बोध छात्रों को कराना है। ये बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें शारिरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने में शिक्षक की महति भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के महासमागम में आकर, शिक्षा-जगत के मनीषियों डॉ.जी.बालासुब्रमण्यम, गौरव यादव, सी.राधाकृष्णन, कलामोहन, नेहा गर्ग, गौरव जैसवाल आदि को सुनना, समझना ही अपने आप में सराहनीय प्रयास हैं। श्रीमती राखी मिश्रा तथा अर्वाचीन इंडिया स्कूल की सीनियर कोर्डिनेटर दीप्ति पेच्ची को शिक्षा जगत में सतत कार्य के लिए सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 
संस्था सचिव अमित मिश्रा ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये जरूरी है कि टीचिंग-लर्निंग सिस्टम को प्रभावी और सशक्त बनाएं। युवा पीढ़ी को शिक्षा देते समय उन्हें भारतीय संस्कृति और पारम्परिक मूल्यों की विरासत से भी अवगत कराए।
संस्था की प्राइमरी कॉर्डिनेटर जिया सहर, देवेंद्र गढ़वाल, कुमिका पाथरोल, अरुनाश्री गमिनी, हिमांशु तिवारी, हर्षिदा येवूलकर, अमिषा जैसवानी भी इस शिक्षक-महासमागम का हिस्सा बने। महाकुंभ में सम्मिलित हुए शिक्षकों का सचिव अमित मिश्रा, प्राचार्य उज्ज्वल दत्ता, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, अंजली पिम्पलीकर, संदीप श्रीवास्तव, विष्णु नायर, अपर्णा नागर, सीमा वर्मा एवं शाला परिवार के सभी सदस्यों ने पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका स्वागत किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...