सोमवार, 6 जनवरी 2020

स्टेट हाईवे पर ट्रक-बाइक की भिडंत में दो की मौत, एक घायल

 


खिरकिया। होशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाईवे पर सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक ट्रक-बाइक की भिड़ंत हो गई। ट्रक और बाइक की भिड़ंत इनती तेज हुई की। बाइक पर सवार तीन विद्यार्थियों में से एक छात्र एवं छात्रा की मौके ही मौत हो गई। यह तीनों ट्रक की चपेट में आ गए। इनमें से दोनों के सिर ट्रक ने रौंद दिए। सूचना मिलने पर एसडीओपी राजेश सुल्या, तहसीलदार अलका इक्का एवं टीआई भूपेन्द्र गुलबांके मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार मांदला-मुहॉल के पंप के समाने हरदा से खिरकिया आ रही बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।



हादसे में खिरकिया निवासी खुशबू पिता केशवप्रसाद मिश्रा उर्फ गुड्डु हलवाई (19वर्ष) एवं  सचिन पिता रामनारायण हीरे (20वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पड़ोसी जिले खंडवा के ग्राम सोमगांव निवासी शिवानी देवराज निकुम (20वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पहले खिरकिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हरदा रैफर कर दिया गया। टीआई भूपेन्द्र गुलबांके ने बताया कि हरदा के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में पढऩे वाली खुशबू मिश्रा एवं शिवानी निकुम एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढऩे वाला छात्र सचिन हीरे बाइक क्रमांक-एमपी-47, एमजे, 8386 से हरदा से खिरकिया की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान खिरकिया से सोयबीन भरकर हरदा जा रहे ट्रक क्रमांक-एमपी-12, एच 0204 से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। जिन्हें समझाइश देकर ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया। वहीं ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं। वहीं मृतकों के शव का शाम को पोस्टमार्टम किया गया। वहीं घटना के बाद अस्तपाल में बड़ी संख्या में देर शाम तक लोगों की भीड़ जुटी रही।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...