हरदा । विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता देवास जिले में ग्राम सुरमन्या में हुई जिसमें प्रतियोगिता में 40बैल जोड़ी ने हिस्सा लिया जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹11000 कपिल जेवल्या छोटी हरदा की बैल जोड़ी ने जीता, द्वितीय पुरस्कार 7000 भाव दादा इंदौर की बैल जोड़ी ने जीता, तृतीय पुरस्कार 5000 अगरदा खातेगांव की बैल जोड़ी ने जीता है.क्षेत्रीय विधायक कमलपटेल ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हरदा से मुईन अख्तर खान