बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) कलेक्टर बुरहानपुर राजेश कुमार कौल के आह्वान पर ताप्ती नदी के राजघाट पर रविवार 9 फ़रवरी 2020 को मदरसा दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी, उतावली सराय बुरहानपुर के विद्यार्थीयों, शिक्षक, हाफ़िज़, आलिम आदि ने लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष लायन डॉ एस एम तारिक़ के मार्गदर्शन में घाट पर पहुंच गए कर वहां चल रहे बोरी बंधान के कार्य में श्रमदान किया और बैनर बनवाकर पानी का सदुपयोग करने, पानी बचाने का संदेश दिया ।
पुरे समय कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के लगातार कार्य करते रहने से सभी मौजूद श्रमदानियों ने भूरी भूरी प्रशंसा कर उनके उज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य की दुआ की. डॉ तारिक़ ने मदरसा संचालक एवं सभी सहयोगियों विशेष कर मुफ़्ती रहमतुल्लाह क़ासमी, हाफ़िज़ ज़ुबैर का आभार व्यक्त किया ।