बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बैराज के विरोध में बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर दो घण्टे चक्काजाम


बैतूल (वामन पोटे) प्रस्तावित गढ़ा डैम के बजाय बैराज निर्माण के विरोध में बुधवार को गढ़ा सहित आसपास के गांवों के किसानों ने बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे चक्काजाम किया। इस आंदोलन में भाजपा और कांग्रेस के नेता भी एकसाथ नजर आए। हालांकि, जल संसाधन विभाग पहले ही कह चुका है कि यहां बैराज नहीं, बल्कि गढ़ा में डैम बनाया जाएगा। इसके बावजूद आंदोलन किया गया। अफसरों ने लिखकर दिया, तब किसान माने।



307 करोड़ रुपए की लागत से गढ़ा डैम की मंजूरी मिली थी


गौरतलब है कि जिले में 307 करोड़ रुपए की लागत से गढ़ा डैम की मंजूरी मिली थी। कुछ माह पूर्व विभाग ने इसमें संशोधन कर डैम के बजाय 8 बैराज बनाने की कार्ययोजना तैयार की। तबसे किसान इसका विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को जल संसाधन विभाग ने लिखित में स्पष्टीकरण जारी किया था कि बैराज नहीं, बल्कि गढ़ा में ही डैम बनाया जाएगा।
इसके बावजूद बुधवार सुबह करीब 11 बजे गढ़ा सहित आसपास के गांवों के किसानों ने बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित जीन जोड़ पर चक्काजाम कर दिया। जिसमें भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागद्रे सहित उनके समर्थक भी शामिल थे।
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसडीएम राजीव रंजन पांडे तथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एके डेहरिया ने लिखित में किसानों को स्पष्टीकरण दिया कि गढ़ा डैम का ही निर्माण किया जाएगा। वहां बैराज नहीं बनाए जाएंगे। तब करीब एक बजे चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस ने बमुश्किल यातायात बहाल कराया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...