गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

भाजपा के कार्यों का श्रेय ले रही है कांग्रेस सरकार-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी


बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए विकास कार्यांे का आज स्थानीय नेहरू स्टेडियम में लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में आम नागरिक के रूप में उपस्थित प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज जिन विकास कार्यांे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हो रहा है, वास्तव में वह काम मध्यप्रदेश की तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्य है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यांे का कांग्रेस सरकार श्रेय ले रही है। हम अपने कार्यकाल में स्वीकृत होकर प्रारंभ हुए कार्यांे के लोकार्पण एवं भूमिपूजन में शामिल होने आए है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आगे कहा कि आयोजन में विडंबना यह भी है कि कुछ निर्माण कार्य ऐसे भी है जो पिछले एक से देढ़ वर्ष पूर्व पूर्ण होकर लोकार्पित हो चुके है और आज उनका पुनः लोकार्पण किया जा जा रहा है, जो हास्यास्पद है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों कोे अपने प्रयासों से स्वीकृत कार्यांे का ब्यौरा भी इस आयोजन में प्रस्तुत करना चाहिए। साथ ही आने वाले समय में बुरहानपुर नगर के विकास के लिए उनके प्रयासों से कौन-कौन सी योजना, कार्य क्षेत्र में होने जा रहे है उसकी कार्ययोजना से जनता को अवगत कराना चाहिए। तब उनके वर्तमान कार्यकाल का वास्तविक चित्र जनसाधारण के समक्ष आ पाएगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए स्वीकृत कार्यांे का आज कांग्रेस द्वारा भूमिपूजन-लोकार्पण किया जा रहा है, इसके लिए हम उन्हंे बधाई नहीं देंगे। अगर कांग्रेस स्वयं के कार्यकाल में स्वीकृत कार्यांे का भूमिपूजन-लोकार्पण करती तो हम उन्हें बधाई देते।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में निर्मित मकानों का आज जो गृह प्रवेश किया गया है, उन मकानों में अधिकांश हितग्राही एक से देढ़ वर्ष पूर्व से गृहप्रवेश कर चुके है। भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन सरकार रहते हुए मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 17739 मकानों की स्वीकृति बुरहानपुर नगर में की गई है। इसके अलावा शाहपुर नगर परिषद अंतर्गत 1 हजार से अधिक मकानों की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उक्त स्वीकृतियों के अनुशरण में इतनी अधिक संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनना संभव हो पाए है। श्रीमती चिटनिस ने आगे कहा कि आज जिन सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है वह तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए है। बुरहानपुर में 2003 में सिंचाई रकबा 1710 हेक्टेयर था जो वर्तमान में 23 हजार से अधिक हेक्टेयर हो चुका है।
श्रीमती चिटनिस के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजू शिवहरे, पूर्व नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन, मुकेश शाह, बलराज नावानी, गजानन महाजन, गुलचंद्रसिंह बर्ने, मनोज लधवे, वीरेन्द्र तिवारी, संभाजीराव सगरे, चिंतामन महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, शिवकुमार पासी, सुधीर खुराना, राजू पाटिल, प्रदीप पाटिल, वैभव महाजन, आर.पी.श्रीवास्तव, जयेश धारे, अमोल भगत, गौरव शुक्ला, राहुल मराठा, अमित परमेकर, मुफद्दल हुसैन सहित अनेक भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों सहित समर्थक पहुंचे और जनता के बीच में जाकर अपना स्थान ग्रहण कर समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...