गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

बुरहानपुर जिले में तीन मंत्रियों ने किये 10 हजार करोड़ से अधिक के 25 कार्यो के लोकार्पण एवं 20 हजार करोड़ से अधिक के 20 कार्यो का भूमिपूजन


बुरहानपुर - आज का दिन जिलेवासियों के लिये खुशियों से भरा रहा है। नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में आज 6 फरवरी, 2020 को जिले के विभिन्न विभागों के विकास कार्यो के भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास, एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी एवं ग्रामीण का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के अभिसरण में निर्मित आवासों का गृह प्रवेश एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों के 10 हजार करोड़ से अधिक के 25 विकास कार्यो का लोकार्पण हुआ तथा 20 हजार करोड़ से अधिक के 20 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
यह कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री अरूण यादव, विधायक बुरहानपुर श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह नवल सिंह, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री अजय रघुवंशी और किशोर महाजन सहित शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण, पत्रकार बन्धु, तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।  



इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अभिसरण के अंतर्गत हितग्राहियों को गृह प्रवेश का प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें वार्ड नंबर 1 से दिलीप मुरलीधर व प्रहलाद आनंदा भामरे, वार्ड नंबर 42 से सीमा सोनवाने पति किशोर सोनवाने, वार्ड नं.46 से नानुराम शंकर बंजारा व देवीदास नानुराम बंजारा, वार्ड नं.48 से महेन्द्र अशोक संेगर प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।  



इस अवसर पर
मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) योजनान्तर्गत भूमिपूजन एवं गृह प्रवेश बी.एल.सी. घटक अंतर्गत 2600 आवासों का गृह प्रवेश एवं चयनित 6260 के आवासों का भूमिपूजन, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम (द्वितीय चरण) अंतर्गत सिंधी बस्ती चौराहा से लालबाग तक चौड़ीकरण हेतु 223.05 लाख रूपये की लागत से क्रांकीट रोड़ का भूमिपूजन।
जलसंसाधन विभाग
1376.98 लाख रूपये की लागत का भगतबाबा स्टोरेज तालाब नं-1 (बिना नहर) भूमिपूजन, 815.53 लाख रूपये की लागत से बोरगांव बैराज, 534.39 लाख रूपये की लागत से रायसेना बैराज, 283.20 लाख रूपये की लागत से देवल बैराज क्र-1, 213.51 लाख रूपये की लागत से खोकरी बैराज कम काजवे भूमिपूजन, 1582.89 लाख रूपये की लागत से बोरबन तालाब, 559.37 लाख रूपये की लागत से मालवीर बैराज, 525.96 लाख रूपये की लागत से पांगरी बैराज, 521.12 लाख रूपये की लागत से बोदरली बैराज, 493.47 लाख रूपये की लागत से धामनी बैराज, 465.32 लाख रूपये की लागत से रेहटा निमगांव बैराज का लोकार्पण और 340.24 लाख रूपये की लागत से खोकरी बैराज क्र-2 शामिल है।  
स्वास्थ्य विभागः-  
30.24 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम साईखेड़ा का भूमिपूजन, 30.24 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम कारखेड़ा, 30.24 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम सातोड़, 30.24 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम सिवल, 30.24 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम भातखेड़ा का भूमिपूजन किया गया।            
शिक्षा विभागः-
137.00 लाख रूपये की लागत से शा.उ.मा.वि.शाहपुर कन्या छात्रावास का भूमिपूजन, 137.00 लाख रूपये की लागत से शासकीय उ.मा.वि.कन्या छात्रावास खकनार का भूमिपूजन, 137.00 लाख रूपये की लागत राशि कस्तुरबा बालिका छात्रावास डोइफोड़िया भूमिपूजन, 100.00 लाख रूपये की लागत से शासकीय नवीन हाईस्कूल भवन डवालीकला का लोकार्पण, 100.00 लाख रूपये की लागत से शासकीय नवीन हाईस्कूल भवन पिपलपानी का लोकार्पण, 155.00 लाख रूपये की लागत से शासकीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल भवन दर्यापुर का लोकार्पण, 175.00 लाख रूपये की लागत से शासकीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल भवन बोरीबुजुर्ग का लोकार्पण, 200.00 लाख रूपये की लागत से बुरहानपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज कन्या छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
आयुष विभाग:-
33.40 लाख रूपये की लागत से आलमगंज में आयुष औषधालय का निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
कृषि विभाग:-
77.01 लाख रूपये की लागत से परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय का भूमिपूजन, 35 लाख रूपये की लागत से कृषि ज्ञान केन्द बुरहानपुर का लोकार्पण।
लोक निर्माण विभागः-
बुरहानपुर जिले में 294.96 लाख रूपये की लागत से विश्राम भवन का लोकार्पण, 1156.05 लाख रूपये की लागत से जैनाबाद के पास राजघाट बुरहानपुर में ताप्ती नदी पर जलमग्नीय निर्माण कार्य का लोकार्पण, तुरकगुराड़ा से संग्रामपुर मार्ग 634.90 लाख रूपये की लागत से मार्ग का भूमिपूजन, 199.58 लाख रूपये की लागत से मोहद से मालवीर मार्ग का भूमिपूजन।
जनजातीय कार्य विभाग:-
2746.94 लाख रूपये की लागत से कन्या शिक्षा परिसर खकनार ग्राम सातपायरी का लोकार्पण।
समाजिक न्याय विभागः-
292.99 लाख रूपये की लागत से विकलांग पुर्नवास केन्द्र बुरहानपुर का लोकार्पण।
नगर पालिका निगमः-  
91.39 लाख रूपये की लागत से इंदिरा कॉलोनी स्थित सभागृह का लोकार्पण, 91.34 लाख रूपये की लागत से जय स्तंभ वार्ड में कम्युनिटी हॉल का भूमिपूजन।
राजस्व विभागः-
86.25 लाख रूपये की लागत से तहसील भवन खकनार का शेष निर्माण कार्य का लोकार्पण।
मत्स्य विभाग:-
03.71 लाख रूपये की लागत से सहायक संचालक मत्स्यद्योग के नवीन कार्यालय के प्रथम तल निर्माण कार्य का लोकार्पण।  
जिला पंचायत:-
बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड योजनान्तर्गत स्वीकृत जिला स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर जिला पंचायत भवन के प्रथम तल पर 82.75 लाख रूपये के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग:-
47.04 लाख रूपये की लागत से ग्राम निम्बोला में आवर्धन नलजल प्रदाय योजना का लोकार्पण, 109.20 लाख रूपये की लागत से ग्राम हसनपुरा में मुख्यमंत्री नलजल प्रदाय योजना का लोकार्पण।
विधुत विभागः-
105.00 लाख रूपये की लागत से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति अंतर्गत ग्राम जंसौदी में 33/11 के.व्ही. 5 एमव्हीए उपकेन्द्र का लोकार्पण, 105.00 लाख रूपये की लागत से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत ग्राम खातला में 33.11 के.व्ही. 5 एमव्हीए उपकेन्द्र का लोकार्पण।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...