गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

बुरहानपुर के आकिब बागबान पिता डॉक्टर आरिफ बागबान को एनएसयूआई में मिली राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी*।     

             


  बुरहानपुर- पत्रकार शेख रईस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी की छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता की सहमति से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के द्वारा हाल ही में की गई नियुक्ति में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव शादाब खान की सिफारिश पर बुरहानपुर के युवा आकिब बागबान पिता डाक्टर आरिफ़ बागबान को राष्ट्रीय समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है । आकिब बागबान लंबे समय से एनएसयूआई संगठन में सक्रिय रहने का साथ साथ प्रदेश संयोजक  के दायित्व का निर्वहन कुशलता पूर्वक कर चुके हैं । यहां यह उल्लेखनीय है, कि बुरहानपुर जिले में पहली बार किसी छात्र नेता को यह स्थान प्राप्त हुआ है । आकिब  बागबान, वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद डाक्टर आरिफ़ बागबान के चिरंजीव एवं सरकारी शिक्षक और बागबान बिरादरी की माया नाज़ हस्ती अकरम  बागबान के भतीजे हैं । इस नियुक्ति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया, वाजिद इक़बाल, इस्माइल अंसारी, दिनेश शर्मा, रफीक गुल मोहम्मद, अजय उदासीन, सैयद फरीद सेठ, तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला  सहित  हितेशियों, मित्रों एवं समाज जनों ने आकिब बागबान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...