गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

*शिवसेना का आमरण अनशन जारी, वन विभाग के अधिकारियों ने अनशन स्थल पर जाकर आशीष शर्मा से की मुलाक़ात

 


बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी)  वन संपदा संरक्षण के लिए शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख श्री आशीष शर्मा का आमरण अनशन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया |   वन विभाग के प्रतिनिधि रेंजर श्री मालवीय ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ अनशन स्थल पर आकर श्री आशीष शर्मा से अनशन के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। निराकरण राज्य शासन के उचित आदेश पश्चात ही संभव है | प्रतिवेदन शासन को प्रेषित कर देंगे |   जंगलो को बर्बाद होने से रोकने हेतु राज्य शासन वन मंत्री , मुख्यमंत्री को अविलंब निर्णय लेना होगा अन्यथा परिस्थिति बिगड़ सकती है |   विदित हो कि आमरण अनशन पर बैठे श्री शर्मा मन वचन और कर्म के पक्के है इसलिए वन संपदा संरक्षण के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं |  गुरूवार को आमरण अनशन के दूसरे दिन भी सैंकड़ों मूल आदिवासी भाइयों के साथ अखिल भारतहिन्दू महासभा जिला अध्यक्ष श्री बाल्या महाराज साथी पदाधिकारियों के साथ अपना समर्थन देने अनशन स्थल पर उपस्थित हुए


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...