बुरहानपुर- शहर के सेवा सदन महाविद्यालय में अचानक एक छात्र ने छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिससे कालेज परिसर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के मुताबिक सेवा सदन कॉलेज में बीकॉम में पढ़ने वाला छात्र अपनी सहपाठी के साथ काॅलेज की तीसरी मंजिल पर गया और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे बौखलाए छात्र ने छात्रा को चाकू मार दिया और खुद भी कॉलेज की तीसरी मंजिला इमारत की छत से नीचे छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया कॉलेज प्रशासन ने तुरंत छात्र-छात्राओं को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया।
सूत्रों द्वारा पता चला है कि उक्त मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है । लालबाग थाना पुलिस द्वारा इस साल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। अभी अभी जानकारी मिली है कि छात्रा को इंदौर रेफर किया गया