बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

केटरिंग कारखानो गैरज पार्टी मे धडल्ले से हो रहा घरेलू गैस कनेक्शन का उपयोग.....  हरदा मे थोक मे दलाल सक्रिय....


हरदा । जिला मुख्यालय पर तो थोक मे घेरलू गैस की बिक्री चल रही है राजनीति की आड मे सूदखोरी व घेरलू गैस थोक मे बेचकर अवैध कमाई कर रहे है उज्जवला कनेक्शन धारी से सीधे सम्पॅक मे रहते है डीएस चौहान पत्रकार ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया कि उज्जावला योजना मे भी हजारो कनेक्शन ऐसे को दे दिए गए है जो पात्र नही थे घर मे पत्नी के नाम गैस कनेक्शन था फिर पति के नाम कनेक्शन दे दिया गया जबकि इसकी जांच की जाना चाहिए थी लेकिन हरदा जिले मे राजनीतिक दलालो के चलते हजारो कनेक्शन  अपात्रो को दे दिए गए है जिनकी जाचं होना चाहिए हरदा मे ये कनेक्शन धरियो के दलालो से संबध बन गये है जो स्वाथॅ से लाभ कमाने के लिए बैखौफ गैस टंकी सप्लाई कर प्रतिमाह हजारो रूपये कमा रहे है सवॅ मे भी ये बात उजागर होना चाहिए कि आपके घर मे कितने गैस कनेक्शन किस किस कंपनी के है हरदा मे सबसे ज्यादा भारत गैस कंपनी के कनेक्शन भी चर्चा मे है हरदा जिले मे अपात्रो को दिए गये कनेक्शन की जाचं होना चाहिए लेकिन आज तक नही हुई क्योंकि हरदा मे राजनीतिक  दलालो के सक्रियता से अपात्रो को प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय सबंल योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पशुपालन ऋण उज्जवला योजना मे हरदा के छुटट भैया राजनीतिक दलाल लाखो मे खेल रहे है लेकिन हरदा मुख्यालय पर यह भष्टाचार इतना है तो तहसीलो के क्या हाल होगे हरदा जिले मे शासन की योजना का दुरुपयोग राजनीतिक दलाल ओर कमॅचारी की सेटिंग से होता है मगर अधिकारी भी अनभिज्ञ नही है वे भी शासन की योजना के दुरुपयोग मे आपनी हिस्सेदारी थोक मे ले लेते है । ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष पत्रकार संघ हरदा ने मांग करते हुए कहा कि हरदा मुख्यालय पर से ही भष्टाचार की शुरुआत हो रही है जिलाधिकारी महोदय संज्ञान ले तो कई अपात्रो पर कार्रवाई हो सकती है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...