सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

एयर फोर्स में भर्ती हेतु आदिवासी युवाओं के लिये सुनहरा मौका

  
बुरहानपुर  -  अनुपपुर जिले में 22 फरवरी से 28 फरवरी 2020 के मध्य एयर फोर्स में भर्ती रैली आयोजित कि जा रही हैं उक्त भर्ती रैली स्थान स्पोर्ट स्टेडियम डिग्री कॉलेज अनुपपुर में आयोजित हैं। जिसमें अधिक से अधिक आदिवासी युवाओं के चयन हेतु बुरहानपुर जिले को भी 50 युवाओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं।
भारतीय वायुसेना में भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् भर्ती रैली के पूर्व जिले में प्रशिक्षण की व्यवस्था कि जा रही हैं। जिस हेतु बुरहानपुर जिले में निम्न विवरण अनुसार ऑनलाईन आवेदन पश्चात् पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं।
1. शासकीय महाविद्यालय, नेपानगर
2. शासकीय महाविद्यालय, धुलकोट
3. जनपद पंचायत, खकनार
4. जनपद पंचायत, बुरहानपुर
इच्छुक  आदिवासी वर्ग के युवा पूर्ण जानकारी एवं आवेदन हेतु वेबसाईट ूूूण्ंपतउमदेमसमबजपवदण्हवअण्पदध्म्.उंपसरूबवण्15ंेब.उच/हवअण्पदध् वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल दूरभाष नम्बर 0755.2661955 पर सम्पर्क कर सकते हैं प्रशिक्षण की जानकारी हेतु श्री नरेन्द्र महाजन एवं श्री सुरेश महाजन व्यायाम शिक्षक आदिवासी विकास, बुरहानपुर से उनके मोबाईल नम्बर 9425495980ध्9424526616 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...