माननीय संचालक व अतिरिक्त महानिदेशक लोक अभियोजन, म.प्र श्री पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशानुसार दिनाँक 09-02-2020 को प्रदेश के समस्त जिलों के साक्षी सहायता केंद्र प्रभारियों का प्रशिक्षण जिला इंदौर में हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार जनरल महोदय श्री अनिल वर्मा, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री सुशील शर्मा, इंदौर तथा माननीय संचालक महोदय, लोक अभियोजनए म०प्र० श्री पुरुषोत्तम शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। माननीय श्री अनिल वर्मा द्वारा जिला न्यायालय द्वारा जारी समस्त समंस वारंट पर विटनेस हेल्प डेस्क का नंबर देने की बात कहीं गई, साथ ही माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने वाले पीड़ित व साक्षियों के लिए सुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करने की बात कहीं। जिला राजगढ के विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी श्री अंकित कुमार शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया गया।
जिला राजगढ में जिला लोक अभियोजन कार्यालय में संचालित साक्षी सहायता केन्द्र प्रभारी का मोबाईल नंबर 7587610690 है, जिस पर फ़ोन करके गबाह अपने प्रकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।