सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

उर्स ए अशरफी के सिलसिले में शहजादा सरकार ए बुरहानपुर अलहाज बाकी  मियां अशरफी और मदरसा जामिया अशरफिया  बुरहानपुर के संचालक अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी की साउथ अफ्रीका रवानगी आज 11 फरवरी 2020 को।      

              


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी के विश्वासपात्र  हाफिज अमीन चिश्ती, हिंदुस्तानी मस्जिद इमाम कारी अब्दुल रशीद चिश्ती और मोमिन जमात के मोहम्मद फारूक चिश्ती ने बताया कि साउथ अफ्रीका में उर्स ए अशरफी के समारोह में शामिल होने के लिए शहजादा सरकार ए  बुरहानपुर हजरत अब्दुल बाकी मियां अशरफी और मदरसा जामिया अशरफिया बुरहानपुर के संचालक और पीरे तरीकत अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी आज 11 फरवरी 2020 को मुंबई से जोहांसबर्ग के लिए उड़ान भरेंगे और यहां 15 फरवरी 2020 तक रहने के पश्चात 15 से 19 फरवरी 2020 तक डरबन में रुकेंगे ।



19 फरवरी से 3 मार्च तक केपटाउन में कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात 3 मार्च 2020 को मुंबई वापस आने के पश्चात 5 मार्च 2020 को मुंबई अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस से प्रातः 8:00 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे। बुरहानपुर की दोनों माया नाज़ हस्तियों की साउथ अफ्रीका यात्रा पर सभी इष्ट मित्रों, हितेषियों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यात्रा के लिए मंगल कामनाएं दी है ।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...