बुधवार, 25 मार्च 2020

ग्राम के हालातों पर भी रखे नजर...... देश की एनजीओ क्या कर रही है अच्छे वक्त मे पैसा बहुत बटोरा अब कहा गायब......


हरदा । प्रशासन शहरी छेत्र मे गम्भीरता से जनता कर्फ्यू का पालन करा रही है किन्तु गाव देहातों मे भी जागरूकता की आवश्यकता है। प्रशासन अगर शहरी छेत्र मे व्यस्त है तो हमारे देश की एनजीओ क्या कर रही है अच्छे वक्त मे पैसा बहुत बटोरा अब आज कहा गायब है इनका पता लगा कर प्रशासन गाव गाव दौडाए और लोगों को जागरूक करे आलम यह है की  गावो के अशिक्षित लोग चौपाल लगाकर एक जुट बैठ रहे हैं। माना जाए तो कोरोना का खतरा इन्ही से है। लेकिन इन गावो के लोगों को लगता है कोरोना सिर्फ अमीरो को होता है इनको कौन समझाए एनजीओ कम्पनीया सामने आए और लोगों को जागरूक करे।
कोरोना न जाने किसे छोडता है और किसे निगलता है यह तो समय की बात है। लेकिन इस के चलते बहुत से लोग अपनी खुन्नस और दुश्मनी निकाल रहे हैं। मेरा सिर्फ इतना निवेदन है की अगर कोई बाहरी व्यक्ति आप के घर परिवार या आस पडोस मे आता है तो आप खुद स्नेह प्रेम के साथ उससे पूछ लिजिये की उसने जांच कराई या नही पुष्टि होने के बाद उसी व्यक्ति को समझा कर जागरूक कर उसे सलाह देकर उसकी जाच कराए हा अगर वह नही समझ रहा या आप को उस पर संका है और बार बार समझाने के बाद वह अपनी जिद पर है तब प्रशासन को जानकारी दे। कुल मिलाकर जांच उचित है। 
 जिला युवा कांग्रेस कमेटी हरदा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरोना कितनी खतरनाक संक्रमण है और प्रत्येक पंचायतों के माध्यम से लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं और 144 लगाई जाए जाए जिससे कि हम इस बीमारी को रोकने में कामयाब हो सकें....
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...