गुरुवार, 5 मार्च 2020

जिले के बैंक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न


हरदा - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में पूरे प्रदेश में 11 अप्रेैल 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री एस.के. जोशी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान के.एस. शाक्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति  में जिले के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं प्रायवेट बैकों के अधिकारियों के बीच में आज 04 मार्च 2020 को ए.डी.आर. सेंटर के सभागार में बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ।
      बैठक में प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत के द्वारा विशेष रूप से बैंक के अधिकारियों से बैंक के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकरण तथा लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
       श्री शाक्य ने पक्षकारों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें। और अपने धन एवं समय की बचत करे।
 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...