गुरुवार, 5 मार्च 2020

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा में एलुमिनाई मीट में दिखा उत्साह


हरदा -उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत स्टूडेंट ट्रैकिंग की गतिविधि के तहत वर्ष 2018-19 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर में इस महाविद्यालय से अध्ययन किये हुए छात्र छात्राओं का एल्यूमिनाई मीट कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डाॅ. संगीता बिले, ने स्टूडेंट ट्रेकिंग के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के प्रयासों में आने वाली चुनौतियों के अनुभव को साझा करने की सभी विद्यार्थियों से अपील की। इसके बाद महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ने कार्य के प्रति लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा पर प्रकाश डाला जो विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था की प्राचार्य डॉ. प्रभा सोनी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि कोई भी कार्य शुभ नियत एवं लगन से किया जाए तो उसके वांछित लाभ एवं परिणाम मिलना अवश्यंभावी होता है। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों के प्रति संस्था के सहायक प्राध्यापक श्री धर्मेंद्र कोरी ने आभार व्यक्त किया और संपूर्ण कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखते हुए सहायक प्राध्यापक वाणिज्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने सफल संचालन किया।
 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...