बुधवार, 4 मार्च 2020

रेलवे ई- टिकट का अवैध व्यापार करने वाले दलालो की गिरफ्तारी 

 


हरदा । रे.सु.ब. पोस्ट हरदा के सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र तिवारी व स्टाफ  के द्वारा रेलवे ई-टिकट का अवेध व्यापार करने वाले व्यक्तियों के तस्दीक करने  के दौरान 3 मार्च को हरदा शहर इस्थित अंकुर प्रोविजन & ऑनलाइन फोटोकापी शाॅप हरदा(म.प्र.) पर आरक्षित रेलवे ई-टिकिटों के अवैध कारोबारी समीर आत्मज श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव  उम्र-45 वर्ष, निवासी सी-10 नेहरू कालोनी हरदा जिला हरदा(म.प्र.) व उसके कर्मचारी वीरेंद्र ढोके पुत्र पुरषोत्तम ढोके उम्र 26 वर्ष निवासी विसनुपुरी कालोनी जिला हरदा म.प्रदेश से पूछताछ करने पर 02 पर्सनल यूजर आईडी  से आॅन लाईन कार्य एवं कभी कभी रेल ई-टिकिट बनाकर यात्रियों को 50-100 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचने का कार्य उक्त दुकान पर करता है,ै ।उक्त संबंध में उसके पास  रेलवे का कोई अधिकार पत्र नहीं होना बताया । 
  *वरामद उपयोग रेलवे की उक्त 08 नग ई-टिकिट, कुल कीमत रू. 14000/- रूपये ई- टिकट्स एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण-सीपीयू को उक्त सऊनि के द्वारा जप्त किया गया ।*
       
          *उक्त व्यक्तियो के  विरूद्ध अपराध क्र.-186/2020 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम के तहत पंजीकृत कर जांच में लिया गया ,और उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई ।* 
        उक्त आरोपी को दिनांक 04 मार्च को रेल्वे न्यायालय में वास्ते JCR पेश किया जाएगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...