बुधवार, 8 अप्रैल 2020

बीडी सिगरेट और राजश्री गुटखा की हो रही कालाबाजारी - चौहान कालाबाजारी करने वालो के हौसले बुलंद......  जिला प्रशासन सख्त   कार्रवाई के कटिबद्ध कलेक्टर ......


हरदा ।   हरदा जिले मे राजश्री विमल देसाई बीडी ओर सिगरेट मे चल रही कालाबाजारी से जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो जिले मे चचाॅ का विषय है राजश्री 5 वाला127/की जगह160 मे10वाला का पैकट173की जगह220 मे 20 वाला 188 का 250 मे इसी प्रकार देसाई का पुडा 380 वाला 560 मे दे रहे है विमल पानपराग सिगरेट मे भी एकाएक भाव बढा दिये है दुकाने बंद है फिर भी माल घर से तथा फोन पर आडॅर लेकर अन्य स्थान से सप्लाई किया जा रहा हरदा मे इतना स्टाक है कि बाहरी जिले के दुकानदार माल हरदा से बुला रहे है लाखो रूपये की कालाबाजारी करने वालो के हौसले बुलंद है फुटकर दुकानदार ने नाम न बताने की शॅत पर बताया कि थोक दुकानदार कहते है कि लाखो रूपये का पैकेज देना पडा है इसलिए माल मे बढोतरी हुई ओर महंगा करना पडा माल बेचने के लिए कोई छूट फ्री मे मिलेगी इस प्रकार छोटे दुकानदार को मंहगा माल लाकर बेचना पड रहा है हरदा की टीम ने कुछ दुकानदार पर भी कार्रवाई की है लेकिन आज भी बैखौफ स्टाक होने से माल बैखौफ बेचा जा रहा है हरदा जिले मे चल रही कालाबाजारी की चचाॅ चिचौली छनेरा खातेगावं कन्नौद सिवनी मालवा होशंगाबाद तक है कालाबाजारी करने वालो का कहना है कि माल भरपूर है पर महंगा ओर नगदी मे बगैर बिल का है हरदा मे वर्तमान आकंलन करो तो रोजाना लाखो रूपये का धंधा बैखौफ चल रहा है जो जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण काम है क्योकि फुटकर दुकानदार भी महंगा बेच रहे ओर कहते लाक डाऊन चल रहा है दो नबंर मे लाखो रूपये देने के बाद सेटिंग से माल आ रहे है हरदा जिला प्रशासन को इस पर ठोस कार्रवाई के लिए योजनाबद्ध तरीके से कारवाई करना जरूरी है क्योकि आपने स्वाथॅ के लिए जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है पत्रकार ङी एस चौहान पत्रकार हरदा ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...