सोमवार, 20 अप्रैल 2020

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री का माना आभार.... फसल बीमा की राशि हुई स्वीकृत....


हरदा ।  प्रदेश सरकार एवं हरदा जिला प्रशासन का प्रधानमंत्री फसल बीमा की 2990 करोड़ों  रुपए की राशि स्वीकृत करने पर भारतीय किसान संघ जिला हरदा के द्वारा कलेक्टर अनुराग वर्मा से मिलकर आभार व्यक्त किया गया साथ ही किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक 7 सूत्री ज्ञापन भी कलेक्टर  को सौंपा गया जिसमें भारतीय किसान संघ द्वारा मांग की गई कि 1, वर्तमान में समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीदी के केंद्रों की मैपिंग मैं सुधार कर एक  हल्के से अधिक हलकों में किसान की जमीन होने की स्थिति में उक्त किसान की उपज पंचायत स्तर पर बने खरीदी केंद्र पर ही खरीदी जावे 2, कृषि उपज मंडियों एवं  वेयरहाउस पर बनाए गए खरीदी केंद्रों पर बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल  कांटो से ही तुलाई का कार्य किया जाए 3, जिले की कुछ सहकारी समितियों के द्वारा सहकारी बैंकों के ऋण की वसूली किसानों की अनुमति के बिना की जा रही है वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा भी किसी भी प्रकार की ऋण वसूली 31 मई तक के लिए स्थगित की गई है अतः समितियों के द्वारा की जा रही ऋण वसूली तत्काल रोकी जाए समितियों के द्वारा ऋण वसूली किए जाने पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भगवानदास गौर ने कहा कि किसानों की  वर्तमान में कोरोना महामारी एवं लाक डाउन के चलते जिले का किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसी परिस्थिति में किसान की सहमति के बगैर ऋण वसूली करना अनुचित है अभी किसान की उपज खरीदी की संपूर्ण राशि सीधे किसानों के खाते में तत्काल जमा कराई जाए कुछ समय बाद किसानो द्वारा स्वयं ही अपने ऋण की राशि सोसायटीओं में जमा करा दी जाएगी 4, पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर हुई गेहूं खरीदी का ₹160 प्रति कुंटल बोनस किसानों को शीघ्र दिया जाए एवं इस वर्ष की जा रही खरीदी पर प्रदेश सरकार के द्वारा बोनस दिए जाने की शीघ्र घोषणा कर बोनस किसानों को दिया जाए 5, हरदा जिले की जिन नेहरों में लाइनिंग के नाम पर मूंग फसल हेतु पानी नहीं दिया गया उन नहरों की लाइनिंग का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए एवं पुरानी एवं नई लाइनिंग का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए 6, पिछले वर्ष अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलों की 75% क्षतिपूर्ति राशि  शीघ्र किसानों को दी जाए 7, वर्तमान समय में हरदा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई का कार्य चल रहा है जिसे देखते हुए 10 घंटे निरंतर थ्री फेस बिजली दी जाए अगर किन्ही कारणों से बिजली कटौती होती है तो निर्धारित समय से आगे बढ़ा कर बिजली दी जाए आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान  संघ के द्वारा ज्ञापन  दिया गया प्रतिनिधि मंडल में प्रेस विज्ञप्ति
 *भारतीय* *किसान* *संघ* *ने* *किया* *आभार* *व्यक्त* *सौंपा* *ज्ञापन* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार एवं हरदा जिला प्रशासन का प्रधानमंत्री फसल बीमा की 2990 करोड़ों  रुपए की राशि स्वीकृत करने पर भारतीय किसान संघ जिला हरदा के द्वारा कलेक्टर अनुराग वर्मा से मिलकर आभार व्यक्त किया गया साथ हीप्रेस विज्ञप्ति
 *भारतीय* *किसान* *संघ* *ने* *किया* *आभार* *व्यक्त* *सौंपा* *ज्ञापन* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार एवं हरदा जिला प्रशासन का प्रधानमंत्री फसल बीमा की 2990 करोड़ों  रुपए की राशि स्वीकृत करने पर भारतीय किसान संघ जिला हरदा के द्वारा कलेक्टर अनुराग वर्मा से मिलकर आभार व्यक्त किया गया साथ ही किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक 7 सूत्री ज्ञापन भी कलेक्टर महोदय को सौंपा गया जिसमें भारतीय किसान संघ द्वारा मांग की गई कि 1, वर्तमान में समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीदी के केंद्रों की मैपिंग मैं सुधार कर एक  हल्के से अधिक हलकों में किसान की जमीन होने की स्थिति में उक्त किसान की उपज पंचायत स्तर पर बने खरीदी केंद्र पर ही खरीदी जावे 2, कृषि उपज मंडियों एवं  वेयरहाउस पर बनाए गए खरीदी केंद्रों पर बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल  कांटो से ही तुलाई का कार्य किया जाए 3, जिले की कुछ सहकारी समितियों के द्वारा सहकारी बैंकों के ऋण की वसूली किसानों की अनुमति के बिना की जा रही है वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा भी किसी भी प्रकार की ऋण वसूली 31 मई तक के लिए स्थगित की गई है अतः समितियों के द्वारा की जा रही ऋण वसूली तत्काल रोकी जाए समितियों के द्वारा ऋण वसूली किए जाने पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भगवानदास गौर ने कहा कि किसानों की  वर्तमान में कोरोना महामारी एवं लाक डाउन के चलते जिले का किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसी परिस्थिति में किसान की सहमति के बगैर ऋण वसूली करना अनुचित है अभी किसान की उपज खरीदी की संपूर्ण राशि सीधे किसानों के खाते में तत्काल जमा कराई जाए कुछ समय बाद किसानो द्वारा स्वयं ही अपने ऋण की राशि सोसायटीओं में जमा करा दी जाएगी 4, पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर हुई गेहूं खरीदी का ₹160 प्रति कुंटल बोनस किसानों को शीघ्र दिया जाए एवं इस वर्ष की जा रही खरीदी पर प्रदेश सरकार के द्वारा बोनस दिए जाने की शीघ्र घोषणा कर बोनस किसानों को दिया जाए 5, हरदा जिले की जिन नेहरों में लाइनिंग के नाम पर मूंग फसल हेतु पानी नहीं दिया गया उन नहरों की लाइनिंग का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए एवं पुरानी एवं नई लाइनिंग का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए 6, पिछले वर्ष अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलों की 75% क्षतिपूर्ति राशि  शीघ्र किसानों को दी जाए 7, वर्तमान समय में हरदा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई का कार्य चल रहा है जिसे देखते हुए 10 घंटे निरंतर थ्री फेस बिजली दी जाए अगर किन्ही कारणों से बिजली कटौती होती है तो निर्धारित समय से आगे बढ़ा कर बिजली दी जाए आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान  संघ के द्वारा ज्ञापन  दिया गया प्रतिनिधि मंडल में जिलामंत्री भगवानदास गौर ने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक 7 सूत्री ज्ञापन भी कलेक्टर  को सौंपा गया  जिसमें भारतीय किसान संघ द्वारा मांग की गई कि 1, वर्तमान में समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीदी के केंद्रों की मैपिंग मैं सुधार कर एक  हल्के से अधिक हलकों में किसान की जमीन होने की स्थिति में उक्त किसान की उपज पंचायत स्तर पर बने खरीदी केंद्र पर ही खरीदी जावे 2, कृषि उपज मंडियों एवं  वेयरहाउस पर बनाए गए खरीदी केंद्रों पर बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल  कांटो से ही तुलाई का कार्य किया जाए 3, जिले की कुछ सहकारी समितियों के द्वारा सहकारी बैंकों के ऋण की वसूली किसानों की अनुमति के बिना की जा रही है वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा भी किसी भी प्रकार की ऋण वसूली 31 मई तक के लिए स्थगित की गई है अतः समितियों के द्वारा की जा रही ऋण वसूली तत्काल रोकी जाए समितियों के द्वारा ऋण वसूली किए जाने पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भगवानदास गौर ने कहा कि किसानों की  वर्तमान में कोरोना महामारी एवं लाक डाउन के चलते जिले का किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसी परिस्थिति में किसान की सहमति के बगैर ऋण वसूली करना अनुचित है अभी किसान की उपज खरीदी की संपूर्ण राशि सीधे किसानों के खाते में तत्काल जमा कराई जाए कुछ समय बाद किसानो द्वारा स्वयं ही अपने ऋण की राशि सोसायटीओं में जमा करा दी जाएगी 4, पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर हुई गेहूं खरीदी का ₹160 प्रति कुंटल बोनस किसानों को शीघ्र दिया जाए एवं इस वर्ष की जा रही खरीदी पर प्रदेश सरकार के द्वारा बोनस दिए जाने की शीघ्र घोषणा कर बोनस किसानों को दिया जाए 5, हरदा जिले की जिन नेहरों में लाइनिंग के नाम पर मूंग फसल हेतु पानी नहीं दिया गया उन नहरों की लाइनिंग का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए एवं पुरानी एवं नई लाइनिंग का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए 6, पिछले वर्ष अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलों की 75% क्षतिपूर्ति राशि  शीघ्र किसानों को दी जाए 7, वर्तमान समय में हरदा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई का कार्य चल रहा है जिसे देखते हुए 10 घंटे निरंतर थ्री फेस बिजली दी जाए अगर किन्ही कारणों से बिजली कटौती होती है तो निर्धारित समय से आगे बढ़ा कर बिजली दी जाए आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान  संघ के द्वारा ज्ञापन  दिया गया प्रतिनिधि मंडल में जिलामंत्री भगवानदास गौर, भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक हरि शंकर जी सारण सरपंच साहब ,टिमरनी तहसील अध्यक्ष दीपचंद नवाद आदि शामिल हुएभारतीय किसान संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक हरि शंकर सारण सरपंच  ,टिमरनी तहसील अध्यक्ष दीपचंद नवाद आदि शामिल हुए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...