सोमवार, 20 अप्रैल 2020

सुखद खबर- खंडवा जिले से संक्रमण मुक्त हुए 8 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घरों को गए




 


 


चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर व ताली बजाकर कोरोना विजेताओं का किया स्वागत


खण्डवा । कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से सोमवार को शाम 5 बजे छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये 8 कोरोना विजेता अस्पताल के गेट अपने घर जाने के लिए से बाहर निकले तो वहां उपस्थित डॉक्टर्स व मीडिया प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तथा माल्यार्पण कर उन्हें घर के लिए विदा किया। सभी कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। सभी कोरोना विजेताओं ने अस्पताल के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टॉफ का आभार प्रदर्शन किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी।
जिन लोगों को आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, उनमें डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, डॉ. रणजीत बडोले, मंगला बाई निवासी कुमठी, असलम खान ये चारों खण्डवा जिले के निवासी है। जबकि शेख शकील, मो. शरीफ करोली, सुलेमान गौरी नायक, राजेशसाहब बाबानवर कर्नाटक राज्य के निवासी है एवं मक्का मस्जिद खण्डवा में प्रवास के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि इन सभी 8 कोरोना मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट दिनांक 18 अप्रैल एवं 19 अप्रैल को निगेटिव आई थी, जिसके बाद सोमवार को इन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन 8 कोरोना विजेताओं के डिस्चार्ज होने के बाद कोविड केयर सेंटर के आईसोलेशन वार्ड में अभी 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...