गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर में सभी बैंकों , सभी ए टी ऍम एवं अन्य सार्वजनिक स्थानो को किया सेनिटाइज ।


             शाहपुर ( मनिष महाजन ) - बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर में नगर परिषद द्वारा आज गुरुवार  को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए नगर के सभी बैंको में, सभी एटीएम पर तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में विशेष साफ.सफाई कराकर इनमें सैनेटाइजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकाव, रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ एवं प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर के द्वारा सैनेटाइजर का छिडकाव किया किया। 
निकाय क्षेत्र शाहपुर में विशेष प्रयास किये जा रहे है, इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी  धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार ने बताया कि कर्मचारीयों को निर्देश दिए है की सैनिटाइजर छिडकाव में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूध्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता  से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबरांए नही सतर्क रहें। जिन लोगों को बुखार , कफ व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कराना  कराए  एवं घरों में रहने की अपील की है|
नगर को कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए नगर परिषद शाहपुर के 65 कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है। सभी कर्मचारीयों को जिम्मेदारी सौंप दी हैं। सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे है। स्वच्छता निरीक्षक  बालू जंजालर एवं स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसेडर लॉयन  मनीष महाजन ने सभी नागरिकों से अपिल कि है की अपने घरों में ही रहे एवं लॉकडाउन का पालन करें |
       शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...