शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

बुरहानपुर जिले में लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर इन 5 लोंगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर भगवतसिंह बिरदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी गणपतिंनाका एवं टीम के सदस्य उनि. रचना तोमर, सउनि. बी एल मंडलोई-01, सउनि लियाकत मंसूरी द्वारा आज दिनांक 17 अप्रेल को थाना गणपतिनाका में (1)फिरोज पिता मुख्तियार निवासी हमीदपुरा (2) अतिक पिता हबीब उल्ला निवासी कारंज बाजार पीएस कोतवाली हाल आजाद नगर द्वारा अपने हाथ ठेले पर सब्जी लेकर लोंगो की काफी भीड़ लगा कर सब्जी बेचना व सोशल डिस्टेन्स का पालन नही करना एवं वैध अनुमति नही होना पाया गया। जिसके द्वारा जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश क्रमांक 2020/2092 बुरहानपुर दिनांक 14 अप्रेल 2020 का उल्लंघन कर विश्वव्यापी संक्रामक महामारी बीमारी को रोकने में सहयोंग नही किया जिसके विरुध्द धारा 188,269, 270 भादवी व धारा 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं (3)अकील पिता बशीर खा उम्र 35 वर्ष (4) अय्यूब पिता शेख यूसुफ उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी करजोद (5)अब्दुला पिता गनी तड़वी उम्र 20 वर्ष निवासी भोकरी थाना रावेर जिला जलगाव महाराष्ट्र का बिना अनुमति के बिना बताए जिला जलगाव से पिकअप से केला भर कर चंद्रकला चौराहे में आया जो जिला कलेक्टर महोदय के आदेश क्र. 2020/2089 बुरहानपुर दिनांक 14 अप्रेल 2020 का उल्लंघन किया। जिकने विरुद्ध भादवी सहिंता 1973 की धारा 144 दप्रस के तहत उल्लंघन पाया जाने से धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पाँचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आम जनता से अपील की जाती है कि कोई भी लॉक डाउन का उल्लघंन ना करें एवं अपने अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...