शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

राष्ट्र सेवा के साथ समाज सेवा भी कर रहे हैं थाना सिटी कोतवाली के पुलिसकर्मी


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मस्जिद शनवारा गेट के इमाम हजरत मौलाना मोहम्मद कलीम अशरफ अशरफी ने बताया कि पुलिस भी हमारे भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है और हमारी सुरक्षा के लिए है । पुलिस की नकारात्मक छवि के उपरांत भी वे अपनी सकारात्मक सोच के साथ देश की वर्तमान लाक डाउन की परिस्थितियों में भी कुछ पुलिसकर्मी अपने सरकारी कर्तव्य के साथ समाज सेवा भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाना सिटी कोतवाली की टीम के पुलिसकर्मी अजय वरुले औऱ शादाब खान भी ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं,इन्होंने अपनी और रास्ते मे मिलने वाले ज़रूरतमंद राहगीरों को सूखा अनाज देकर अपना सामाजिक फर्ज निभाया है,जिसे हम सोशल पोलिसिंग भी कह सकते हैं । ऐसे ही राजेंद्र मेहरा नाम के एक पुलिसकर्मी का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट होने के बावजूद भी वह इसी हाल में देश की वर्तमान परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देकर अपना फर्ज निभा रहा है । वास्तव में ऐसे तमाम पुलिसकर्मी तारीफ के काबिल हैं, समाज को भी इनकी प्रशंसा कर इनका हौसला बढ़ाना चाहिए ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...