3 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई
अब 5 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष
हरदा 19 अप्रैल /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु एम्स भोपाल भेजे गए 3 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अब 19 अप्रैल को भेजे गए 5 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। पूर्व में भेजे गए 27 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। इस प्रकार अभी तक जिले से भेजे गए कुल 30 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में कुल 677 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनकी विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
डॉ. नागवंशी ने बताया कि जिले में मेडिकल टीम द्वारा 20 हजार 395 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
डॉ. नागवंशी ने बताया कि जिला इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद एवं खंडवा में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है, जिसके कारण जिले से बाहर से आने वाले सभी रास्तों पर स्वास्थ्य टीमे लगाई गई है। स्वास्थ्य टीमों को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सघन जाँच व स्क्रीनिंग की जाए।
डॉ. नागवंशी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के उद्देश्य से जिला स्तर पर हरदा में कोरोना संक्रमित मरीजो को भारती कर उपचार किये जाने हेतु अतिरिक्त कोविड करियर सेंटर के रुप में कोविड करियर सेंटर डी.ई.आई.सी. भवन, जिला चिकित्सालय हरदा में 10 बेड, शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास हरदा में 20 बेड तथा शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक उत्कृष्ट छात्रावास हरदा में 28 बेड चिन्हित किये गए है।
हरदा से मुईन अख्तर खान
रविवार, 19 अप्रैल 2020
हरदा जिले का आज 19 अप्रैल को नोवेल कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन जानिएं आज जिले में कितने लोग आईसोलेशन मे रखें है,कितने संख्या संदिग्ध मरीजो की और पॉजिटीव-निगेटिव नमूनों की संख्या कितनी है ?
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...