रविवार, 19 अप्रैल 2020

कमिश्नर श्रीवास्तव ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने  नियमित स्वास्थ्य जांच के दिए निर्देश......


हरदा 19 अप्रैल /नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर  रजनीश श्रीवास्तव ने रविवार को हरदा जिले का दौरा कर खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सभी केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्रीवास्तव ने बघवाड़ सायलो में खरीदी की सम्पूर्ण प्रक्रिया देखी। उन्होंने गेहूं की सैम्पलिंग, एफ ए क्यू जांच, बैगिंग, टैगिंग आदि की व्यवस्था देखी। उन्होंने डी के वेयर हाऊस एवं पुष्पांजलि वेयर हाऊस में बनाए गए सोडलपुर एवं नांदवा समितियों के खरीदी केंद्र देखें। उन्होंने दोनों समिति के खरीदी केंद्रों के लिए अलग -अलग रास्ते बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने नीमाचा खुर्द खरीदी केंद्र पर परिवहन की व्यवस्था देखी। साथ ही उड़ा ख़रीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य में लगे सभी कर्मचारियों एवं हम्मालों की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से करें। उपज का परिवहन करते रहें। केंद्रों पर बारदाने, पानी, छांव सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने जिले में उपार्जन के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...