खिरकिया निवासी पूनम तंवर उन कोरोना योद्धाओं में से हैं, जो संकट की इस घड़ी में डट कर खड़े हैं और अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभा रहे हैं।
देश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। इस संकट काल के दौरान स्वास्थ्य - इलाज -रिसर्च जैसे तमाम प्रोफेशनल से जुड़े हुए व्यक्तित्व कोरोना योद्धाओं के रूप उभर कर सामने आए हैं । ऐसी ही एक शख्सियत का नाता हरदा जिले की खिरकिया से है । शहर के व्यवसायी राधामोहन तंवर की पुत्री पूनम तंवर महाराष्ट्र के मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च सेंटर में अपनी सेवाएं दे रही है । अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर मुंबई में रिसर्च सेंटर में पूनम तंवर कोविड 19 संक्रमणों की जांच को रोजाना अंजाम दे रही है । पूनम तंवर टाटा मेमोरियल रिसर्च सेंटर में टेक्नालॉजिस्ट के पद पर पदस्थ है । परिजनों से मोबाइल पर हुई चर्चा के दौरान पूनम ने बताया कि रोजाना करीब 10 से 12 कोविड 19 संबंधित सैंपल जांच के लिए लैब में आ रहे हैं जिन पर जांच जारी है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान
रविवार, 19 अप्रैल 2020
कोरोना संकट में मुंबई में सेवाएं दे रही है खिरकिया की पूनम तंवर ऐसे हैं हमारे कोरोना योद्धा
नर्मदा घाट पर की महाआरती और नर्मदा अष्टक, समाजजन ने की आंवलीघाट और सलकनपूर की यात्रा
खिरकिया। जैन सोशल गु्रप खिरकिया द्वारा आयोजित सलकनपूर एवं आवंलीघाट की सामाजिक यात्रा में सदस्यों द्वारा आंवलीघाट में मां नर्मदा के तट पर दर्...

