हरदा । निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे युवक को कोरोना संक्रमण होने के लक्षण के चलते क्वॉरेंटाइन किया गया था.जिसके चलते 28 अप्रैल को हरदा मे रिश्तेदार के घर पर ही रूका जिसकी सूचना मिलते ही हरदा पुलिस उसे खेड़ीपुरा सहित अन्य जगह तलाशती रही परन्तु वह हरदा मे नहीं मिला जबकि वह अपने घर वापस छनेरा खंडवा चला गया । खंडवा जिले के हरसूद में निजामुद्दीन मरकज़ जमात से लौटे युवक को कोरोना संक्रमण होने के संदिग्ध लक्षण के चलते क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं परिवार को अब भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
कि दिल्ली मरकज में शामिल हुए युवक कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से क्षेत्र में थोड़ी सी खुशी दिखाई दी. लिहाजा अगर युवक मरकज़ मे 8 से 10 दिन इस क्षेत्र में रह चुका था अगर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती तो उससे मिलने या उसके संपर्क में आने वाले प्रत्येक हरदा छनेरा के व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो सकता था। लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके चलते सभी लोग डरे हुए थे और उसके निगेटिव रिपोर्ट आने से हरदा सहित छनेरा मे भी थोड़ी सी खुशी दिखाई दी.
बता दें कि युवक 5 से 10 मार्च तक जमात में शामिल था और 11 मार्च को भोपाल आया, उसके बाद कामायनी एक्सप्रेस से हरदा आया और 28 मार्च तक हरदा में रुका. 29 मार्च को अपने घर छनेरा आया इस दौरान उसे हल्की सर्दी बताने पर उपस्वास्थ्य केंद्र हरसूद गया. जहां उसने स्वास्थ्यकर्मियों को बताया कि वो दिल्ली के जमात में शामिल हुआ था. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सहित हरदा जिला प्रशासन समेत इलाके में हड़कंप मच गया था.
हरदा से मुईन अख्तर खान
रविवार, 12 अप्रैल 2020
हरदा पुलिस को सरगर्मी से थी तलाश....... रिपोर्ट में निकला निगेटिव खुशी की लहर.... प्रशासन ने ली राहत की सांस....
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रम्भापुर में संचालकों के चुनाव के बाद निविरोध चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्था के प्रतिनिधि* *रम्भापुर सोसाइटी के अध्यक्ष बने कमलसिंह हाडा (भुंडीया )*
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025* झाबुआ - जिलें के मेघनगर के ग्राम रम्भापुर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के संचालको के चुनाव 2...

