बुरहानपुर/जबलपुर (मेहलका अंसारी)सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष इरफ़ान उल हक अंसारी (जबलपुर) ने लाक डॉउन के नतीजें में लोगों के सामने आ रही जीवनयापन सामग्री की दिक्कतों के चलते स्वयंसेवी स॔स्थाए और राजनीतिक दलों के लोग आगे हैं,परंतु कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के आवेदन को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों व्दारा नज़र अंदाज़ ही नही किया गया, बल्कि अभद्र व्यवहार और अमर्यादित धमकी भरी भाषा का उपयोग किया गया। जिसकी शिकायत उन्हों ने मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल से की थी।जिसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से सभी जिला कलेक्टरों को स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लेने की घोषणा की गई।SDPI प्रदेश अध्यक्ष इरफ़ान उल हक़ अंसारी ने मुख्यमंत्री की उक्त घोषणा का स्वागत किया है।