हरदा ।मध्यप्रदेश की अजीमुश्शान शख्सियत इस्लामिक करीमियां सोसायटी इंदौर के चैयरमैन अलहाज हाजी अब्दुल गफ्फार किबला नूरी बाबा आज दुनिया से परदा कर गये । उनका अचानक परदा कर जाने का समाचार पाकर हरदा सहित मध्यप्रदेश में उनके अनुयायियों को गहरा दुख पहुंचा है । इस संबंध में जानकारी देते हुए मदरसा दारूल उलूम नूरी हरदा अध्यक्ष मोहम्मद सलीम नूरी ने बताया कि बाबा पूरी तरह स्वस्थ थे । उनकी सरपरस्ती अनुयायियों पर बनी रहती थी । अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस मे आला मकाम अता फरमाएं । मोहम्मदी मस्जिद इमाम सैय्यद नजाकत अली बाबा ने भी उनके इंतकाल पर खिराजे अकीदत पेश की है । इंदौर की जानी मानी हस्ती इस्लामिया करिमिया की पहचान दिलाने वाले अलहाज हाजी अब्दुल गफ्फार नूरी साहब उर्फ नूरी बाबा का इंतकाल हो गया है अल्लाह आपकी मग़फ़ेरत करे और जन्नत में मकाम अता करें ।
हरदा से मुईन अख्तर खान
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020
इस्लामिक करीमियां सोसायटी इंदौर के चैयरमैन अलहाज हाजी अब्दुल गफ्फार किबला नूरी बाबा का हुआ इंतेकाल........
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रम्भापुर में संचालकों के चुनाव के बाद निविरोध चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्था के प्रतिनिधि* *रम्भापुर सोसाइटी के अध्यक्ष बने कमलसिंह हाडा (भुंडीया )*
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025* झाबुआ - जिलें के मेघनगर के ग्राम रम्भापुर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के संचालको के चुनाव 2...

