शनिवार, 25 अप्रैल 2020

किसानों से तुलावटी नहीं ली जायेगी - कृषि मंत्री श्री पटेल

 


 


 

 भोपाल- कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में निर्देश दिये हैं कि रबी उपार्जन में किसानों से उनकी उपज की तुलावटी नहीं ली जायेगी। उन्होंने बताया कि तुलावटी की राशि का वहन राज्य सरकार करेगी। श्री पटेल ने विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा प्रदेश में विभिन्न मण्डियों में किसानों से अलग-अलग दर पर तुलावटी की राशि लिये जाने की शिकायत पर यह निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें अन्य विधायकों द्वारा भी की जा रही थीं।


किसान सीधे व्यापारी को बेच सकेंगे अपनी उपज


मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रबी उपार्जन के अंतर्गत मण्डी से पर्ची कटवाकर किसान सीधे अपनी उपज व्यापारियों को बेच सकेंगे। किसानों से तुलावटी का पैसा नहीं लिया जायेगा। बैठक में मण्डी बोर्ड के महाप्रबंधक श्री संदीप यादव और अपर संचालक मण्डी बोर्ड श्री केदार सिंह उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...