शनिवार, 25 अप्रैल 2020

लाक डाउन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में अदा कर रहे हैं नमाज अदा कर रहे हैं मुस्लिम समाज जन*।

             


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति एवं मस्जिद ताना गुजरी,अंडा बाजार, बुरहानपुर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैयद फरीद सेठ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नगर की सभी मस्जिदों में हो रहा है और मुस्लिम समाज जन भी पवित्र रमजान माह में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में नमाज अदा कर रहे हैं। सैयद फरीद सेठ ने उदाहरण और प्रमाण के रूप में ऐसे ही एक परिवार की फोटो उपलब्ध कराते हुए बताया कि इस फोटो में हाफिज मोहम्मद सैफ़ (मोहम्मद सादिक ठेकेदार के पोते) अपने घर में सामाजिक डिस्टेंस का पालन करते हुए रमजान की विशेष नमाज, जिसे तरावीह कहते हैं, पढ़ा रहे हैं। सैयद फरीद सेठ ने समस्त मुस्लिम धर्म प्रेमी मुस्लिम जनों से अपील की है कि वह इन कठिन परिस्थितियों में अपने घरों में पूर्ण निष्ठा एवं आस्था के साथ रमजान की इबादत करके देश की सलामती के लिए प्रार्थना करें। साथ ही कोरोना की महामारी से भारत सहित पूरा विश्व इस महामारी से मुक्त हो, इसके लिए विशेष प्रार्थना,अपने नमाजो के माध्यम से करने की अपील की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...