गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

कियोक्स शाखाओ पर उमड़ी भीड़ 

 


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री जनधन खातों में खासकर महिला हितग्राही खातों में ₹500 प्रति माह देने की घोषणा के बाद एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राशि डाले जाने की घोषणा के बाद नगर में चल रहे कियोस्क शाखाओं पर भारी भीड़ उमड़ रही है जिसमे नगर के कियोक्स संचालक भी अपनी जान जोखम में डाल कर अपनी सेवा दे रहे है जो अपने आप मे इस वेवस्था में एक चैलेंजे है कियोक्स शाखा से भुगतान फिंगरप्रिंट मशीन पर फिंगर इम्प्रेशन लेने के बाद ही भुगतान किया जाता है जिसमे करोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है जब एक ही मशीन को एक से ज्यादा ग्राहक इस्तेमाल करते हो तब तो संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है कियोस्क शाखाओं पर नगदी भुगतान के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती है जिसमें सोशल डिस्टेंस नियम की पूरी अवेहलना होती है लॉक डाउन की अवेहलना होती है ऐसी स्थिति में जब विकल्प के तौर पर बैंक शाखा बिना फिंगर प्रिंट मशीन व सोशल डिस्टेंस के साथ नगदी भुगतान कर सकती है तो फिर कियोक्स शाखा से भुगतान क्यो ? 


इतनी रिस्क के बाद भी अगर कियोक्स शाखा से भुगतान करवाना ही है लॉक डाउन पीरियड में तो कम से कम इन बातो ओर सुविधा का ध्यान रखना चाहिए 


कियॉस्क शाखा को शासकीय भवन उपलब्ध कराना चाहिए जहां पर समुचित ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था हो 


ग्राहको के पीने के लिए पानी व शौचालय की वेवस्था हो 


ग्राहको को धूप से बचने के लिए छाव की वेवस्था(टेंट) हो 


सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करवाने के पुलिस प्रशासन की वेवस्था हो 


निशुल्क मास्क वितरण की वेवस्था हो जो ग्राहक अपने घर से ना सके उसके लिए 


प्रशासन या नगर पालिका के द्वारा जहाँ कियोक्स का संचालन हो रहा हो उसे दिन में कम से कम दो बार सेनेटराइज किया जाए


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...