मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

लाक डॉउन के उल्लंघन मामले में थाना गणपति नाका में इन तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

                         


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) थाना प्रभारी थाना गणपति नाका श्री चैन सिंह ऊईके ने बताया कि श्रीमान एसपी महो, श्रीमान एडिशनल एसपी महोदय तथा श्रीमान सीएसपी महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी गणपति नाका एवं टीम के सदस्य सहायक उप निरीक्षक लियाकत मंसूरी, सहायक उप निरीक्षक नवाब अली द्वारा 21-04- 2020 को थाना क्षेत्र में (1) मोहम्मद रफीक पिता रहमत साहब,उम्र 28 साल, निवासी हमीदपुरा, बुरहानपुर का सूरत से बिना अनुमति के बुरहानपुर आया व (2) गोपाल पिता देवीदास महाजन, जाति झिरी माली, उम्र 20 वर्ष, निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास, लोधी पुरा, व  सिद्धार्थ पिता ( 3) सुभाष तिवारी, जाति ब्राह्मण, उम्र 22 वर्ष, निवासी हनुमान नगर, लोधीपुरा, के इंदौर से बिना अनुमति आने पर लोधीपुरा आए, जिनके द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय बुरहानपुर द्वारा दिए गए लाक डॉउन के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी मोहम्मद तौफीक गोपाल एवं सिद्धार्थ को क्वॉरेंटाइन करना आवश्यक होने से मेडिकल परीक्षण करा कर बहादरपुर क्वारेंटाइन हेतु रवाना किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...