रविवार, 5 अप्रैल 2020

मुस्लिम समुदाय की कई महत्वपूर्ण शख़्सियतों, धर्म गुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने मुस्लिम विरोधी प्रचार निंदा की, असामाजिक तत्वों से सतर्क रहने की अपील की*।


नई दिल्ली (मेहलका अंसारी) मुस्लिम समाज के कई धर्मगुरुओ, बुद्धिजीवियों व लेखकों ने देश में कोरोना वायरस के संकट काल में तबलीगी जमात के मरकज़ घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में उत्पन्न सांप्रदायिक परिस्थितियों पर गंभीर चिंता जताई है। यहाँ जारी एक बयान में इस मामले पर अफ़सोस जताते हुए कहा कि कुछ संगठनों और कुछ लोगों को निशाना बनाकर पूरे माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। साथ ही ऐसी मानसिकता बनाने की भी कोशिश की जा रही है कि मानो मुस्लिम समाज कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में बाधक बना हुआ है। जारी बयान में इस नकारात्मक प्रचार की निंदा करते हुए साफ़ किया है कि सारी दुनिया में, जिसमें हिंदुस्तान भी शामिल है, हमारे डाक्टर और पूरा पैरा मैडिकल स्टाफ़, जो अपनी अपनी जगह असाधारण सेवाएं दे रहे हैं, उनके साथ पूरा सहयोग करते हुए उनका हौंसला बढ़ाये जाने की ज़रूरत है। बयान में इस्लामी बिरादरी से अपील की गई है कि इस काम में किसी तरह असामाजिक तत्वों की ओर से फैलाई गई अफ़वाहों और भ्रम का शिकार न हों। इस मुश्किल और संकट की घड़ी में इस वैश्विक महामारी के इलाज में चिकित्सा कर्मियों के साथ पूरा सहयोग करें। 
जैसा की मीडिया की ख़बरों के अनुसार देश के कुछ इलाक़ों में सरकारी कर्मचारियों और चिकित्सा विभाग के अमले के साथ मारपीट व बदसुलूकी की ख़बरें भी आई हैं, जो बेहद अफसोसनाक और निंदनीय हैं। इसी तरह लॉकडाउन का उलंघ्घन करना या मनमानी करना अतिरिक्त मुसीबत को दावत देना है, इस से हर हाल में बचना हर नागरिक का फ़र्ज़ है। सरकार से भी अपील की गई है कि वो इस मामले में संयम से काम ले और उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट इशू न किए जाएँ। जारी बयान में हस्ताक्षर करने वालों में मौलाना सैयद कल्बे सादिक़, मौलाना ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली, मुफ़्ती मुर्करम अहमद, प्रोफ़ेसर इरफ़ान हबीब, डा.सय्यदा सय्यदैन हमीद, मुफ़्ती अता उर्रहमान, डा. अली जावेद, ज़फ़र आग़ा, मासूम मुरादाबादी ओर फ़रहत रिज़वी शामिल हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...