सोमवार, 20 अप्रैल 2020

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने पर लालबाग थाने में दर्ज हुआ एक आरोपी पर प्रकरण

                                


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) थाना प्रभारी थाना लालबाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि कोरोना वायरस भयावह महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री महोदय द्वारा संपूर्ण देश में लाभ डाउन घोषित किया हुआ है जिसके चलते श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय बुरहानपुर द्वारा सोशल मीडिया पर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है । इसके उपरांत भी लोगों द्वारा भ्रमित करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही है एवं सरकारी आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। दिनांक 19 अप्रैल 2020 को आरोपी सुभाष पता घनश्याम लाल शर्मा, निवासी इंदिरा कॉलोनी, लालबाग, बुरहानपुर द्वारा एक दुकान की सूची,जो कल से खुल जावेगी, इस प्रकार की भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 181/2020, अंतर्गत धारा 188 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की गलत एवं भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें । घर पर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें। अनावश्यक बाहर ना निकले। यदि बहुत जरूरी हो तो मास्क पहनकर एवं नियमों का पालन करते हुए ही बाहर निकले।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...